---विज्ञापन---

Bihar Raid: NHAI के ऑफिस में CBI की छापेमारी, घूस लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार, 60 लाख रुपये बरामद

अमिताभ ओझा, पटना: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने शुक्रवार को पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिस में छापेमारी की। यहां से NHAI के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) सदरे आलम को 5 लाख रुपए का रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वत लेने के इस कांड में CGM के साथ […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 26, 2022 11:15
Share :

अमिताभ ओझा, पटना: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने शुक्रवार को पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिस में छापेमारी की। यहां से NHAI के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) सदरे आलम को 5 लाख रुपए का रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वत लेने के इस कांड में CGM के साथ ही दो स्टाफ भी शामिल हैं।

अभी पढ़ें ‘बिहार को धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गए, क्या ऐसे…’, नीतीश कुमार पर अमित शाह का निशाना

---विज्ञापन---

बता दें कि पटना में NHAI का जोनल ऑफिस है। सदरे आलम बतौर CGM यहीं पोस्टेड हैं। जिस वक्त CBI की टीम ने छापेमारी की, उस दौरान सदरे आलम नासिक की एक कंपनी के लोगों से रिश्वत ले रहे थे। CBI के इस कार्रवाई से NHAI के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

CGM और DGM के खिलाफ मिली थी शिकायत

CBI से जुड़े सूत्रों के अनुसार, NHAI के पटना ऑफिस में पोस्टेड CGM और DGM के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। टेंडर का बिल पास करने के नाम पर ये लोग अवैध उगाही कर रहे थे। इसी बीच नासिक की एक कंपनी ने CBI से शिकायत की। इन दोनों अधिकारियों के बारे में बताया कि वो बिल पास करने के नाम रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद ही पूरा जाल बिछाया गया और आज छापेमारी की गई।

अभी पढ़ें पियो लेकिन रखो हिसाब, थोड़ी थोड़ी पिया करो!

अब तक 60 लाख रुपये नगद बरामद

रिश्वत लेते हुए CGM को पकड़ने के बाद CBI की टीम ने CGM और रिश्वत लेने के कांड में शामिल लोगों के 8 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक तौर पर CBI की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार अब तक 60 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 23, 2022 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें