---विज्ञापन---

प्रदेश

BMC Election Result 2026: कौन हैं तेजस्वी घोसलकर? जो BJP से जीतीं, ससुर उद्धव गुट के कट्टर समर्थक

BMC के वार्ड नंबर दो से बीजेपी की तेजस्वी घोसलकर की शानदार जीत हुई. उन्होंने दिसंबर 2025 में उद्धव गुट का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 16, 2026 15:20
tejaswi ghosalkar won bjp election 2026
Credit: Social Media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. BMC की 29 सीटों में से 2 वार्डों के विजेता का ऐलान किया जा चुका है. वार्ड 2 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेजस्वी घोसलकर विजयी हुई हैं. मतगणना के शुरूआती घंटों में ही उनकी जीत की घोषणा हो गई थी. आपको बता दें कि AIMIM उम्मीदवार खैरुन्निसा अकबर हुसैन ने मुंबई के वार्ड 145 से बीएमसी चुनाव में जीत हासिल की और विकास कार्यों पर काम करने का संकल्प लिया

ये भी पढ़ें: BMC Election Result 2026: ओवैसी की AIMIM के 4 चेहरे कौन हैं? जो मुंबई में जीते चुनाव

---विज्ञापन---

कौन हैं तेजस्वी घोसलकर?

तेजस्वी घोसलकर ने 2017 में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से नगर निगम चुनाव जीता था. वो अभिषेक घोसलकर की पत्नी हैं, जो शिवसेना UBT के नेता थे. 2024 में उनकी फेसबुक लाइव टेलीकास्ट के दौरान हत्या कर दी गई थी. उनका संबंध मुंबई के राजनीतिक रूप से प्रभावशाली घोसलकर परिवार से है. उनके ससुर विनोद घोसलकर भी एक वरिष्ठ शिवसेना नेता और पूर्व विधायक रहे हैं.

चुनाव से ठीक पहले थामा BJP का दामन

तेजस्वी उसी शिवसेना-ठाकरे नेतृत्व वाले राजनीतिक परिवार और दल का हिस्सा थीं. उद्धव ठाकरे ने कई मौकों पर उनका समर्थन किया था और उनके मुद्दों पर बातें की हैं. 2025 में तेजस्वी घोलकर ने उद्धव गुट छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जो महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थितियों में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. बीएमसी चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी घोलकर के इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ा दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में अहम क्यों हैं निगम चुनाव के नतीजे? मतगणना में छिपे हैं 3 बड़े संदेश

First published on: Jan 16, 2026 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.