---विज्ञापन---

बिहार

NDA में सीट बंटवारा से क्यों नाखुश हैं मांझी? न्यूज 24 से Exclusive बातचीत में किया खुलासा

हम पार्टी के जीतन राम मांझी लगातार एनडीए की सीट शेयरिंग पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब मांझी ने इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने बिहार चुनाव में सीट पर समझौते के लिए आगे का भी प्लान बताया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 13, 2025 12:56
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर जीतन राम क्यों हैं नाराज

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले सीट बंटवारे पर जंग जारी है। एनडीए ने सीटों पर बंटवारा कर दिया है लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल खुलकर विरोध कर रहे हैं। सीट शेयरिंग के तुरंत बाद हम पार्टी के जीतन राम मांझी ने समर्थन किया लेकिन कुछ ही देर में नाराजगी जाहिर कर दी। पहले भी मांझी एनडीए से 15 सीटों की मांग करते रहे हैं लेकिन काफी चर्चाओं के बाद उन्हें 6 सीटें ही मिलीं। जीतन राम मांझी ने न्यूज 24 से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए नाराजगी की वजह का खुलासा किया है। मांझी ने कहा कि हम लोग साथ मिलकर बात करते तो अच्छा होता।एक आदमी को ज्यादा सीट मिला पता नही क्यों? मांझी का सीधा इशारा चिराग पासवान की तरफ है। एनडीए में उन्हें 29 सीटें मिली हैं।

चिराग का नहीं लिया नाम

बातचीत में मांझी की पूरी नाराजगी चिराग पासवान को ज्यादा सीटें देने को लेकर रहीं, लेकिन मांझी ने खुलकर चिराग का नाम नहीं लिया। हालांकि बीच में मांझी ने कहा कि वह चिराग पासवान के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। अभी तक चिराग भी एनडीए से नाराज चल रहे थे। पहले चिराग को करीब 24 सीटें मिलने की चर्चा थी लेकिन बंटवारे में उन्हें 29 सीटें मिली हैं। 5 सीटें अधिक पाने के बाद चिराग ने अभी तक कोई नाराजगी का बयान नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जीतने के बाद भी CM नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, RJD नेता के दावे से क्यों उठने लगे सवाल?

6 सीटों को बताया हीरा

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने न्यूज 24 से एक्सक्लुसिव बात करते हुए कहा कि मात्र 6 सीट नहीं हैं। 6 सीट हमको हीरा मिला है। कहा कि हम उसको चमकाने का काम करेगें। नाराजगी पर बात करते हुए मांझी ने कहा कि हम खुश है।

---विज्ञापन---

बताया आगे का प्लान

विधानसभा चुनाव में महज 6 सीटें मिलने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे साथ कुछ बुरा होता है तो उसके बाद अच्छा होता है। कहा कि चुनाव के बाद राज्यसभा और एमएलसी मिलने की उम्मीद है। हमारा कार्यकर्ता को कोई दिक्कत नहीं होगी। सीट बंटवारे पर बात करते हुए कहा कि एनडीए पहले से अच्छा करेगी।

यह भी पढ़ें: ‘NDA को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, हमें कम आंका गया’, सीट बंटवारे से नाराज हुए जीतनराम मांझी?

First published on: Oct 13, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.