Bihar Crime News: बिहार के आरा में देश विरोधी नारेबाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुने जा सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि समूह में कुछ युवक एक ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे हैं और इस दौरान इनमें मौजूद कुछ लड़के ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं। पुलिस ने मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आरा जिले के चंडी गांव का बताया जा रहा है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने देश विरोधी नारे लगाने वाले युवकों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद कार्रवाई कर पुलिस ने नारेबाजी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
और पढ़िए– Video: पिता के सामने से 18 साल की बेटी को किया किडनैप, मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी लड़की
बिहार : आरा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
---विज्ञापन---◆ पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ़्तार किया
◆ वीडियो हुआ वायरल | #Arrah | Arrah pic.twitter.com/rt3CzD4Uet
— News24 (@news24tvchannel) December 23, 2022
चौकीदार के बयान पर दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने गांव के चौकीदार के बयान के आधार पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद तनवीर आलम, कल्लू, सोनू और एक अन्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय बनाया गया जब चांदी नरबीरपुर टोला की टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता। जीत का जश्न मनाते हुए युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है।
और पढ़िए –पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार… प्रियंका शर्मा ऐसे बनी यूपी की पहली सरकारी बस ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान जिंदाबाद वाले नारे के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर एसपी संजय सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें