---विज्ञापन---

देश

Video: पिता के सामने से 18 साल की बेटी को किया किडनैप, मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी लड़की

Telangana Crime News: तेलंगाना में एक पिता के सामने से उनकी 18 साल की लड़की को किडनैप करने का मामला सामने आया है। मामला सिरसिला जिले का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को उस वक्त किडनैप किया गया जब वह मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। वेमुलावाड़ा के डीएसपी […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Dec 20, 2022 14:20

Telangana Crime News: तेलंगाना में एक पिता के सामने से उनकी 18 साल की लड़की को किडनैप करने का मामला सामने आया है। मामला सिरसिला जिले का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को उस वक्त किडनैप किया गया जब वह मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी।

वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र चारी ने घटना की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, डीएसपी नागेंद्र चारी ने बताया कि लड़की की पिता की ओर से की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---

न्यूज एजेंसी की ओर से जारी एक वीडियो में किडनैप की पूरी घटना कैद हो गई है। घटना में 4 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि लड़की पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। उन्होंने बताया कि अब जब वह बालिग हो गई है तो हो सकता है कि वह (उसका प्रेमी) उसे ले गया हो। उन्हें पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।

और पढ़िए –Bihar Crime News: पटना जंक्शन पर बम की अफवाह, अफरातफरी के बाद जांच में जुटी पुलिस

10 दिसंबर को भी महिला डॉक्टर का हुआ था अपहरण

बता दें कि 10 दिसंबर को भी तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से 100 से अधिक की संख्या में लोग एक घर में घुसे थे और 24 साल की महिला डॉक्टर को भी दिनदहाड़े उठा ले गए। आरोपियों ने महिला डॉक्टर के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला भी किया था।

महिला डॉक्टर की पहचान 24 साल की वैशाली के रूप में हुई था। घटना शुक्रवार को राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय के तहत आदिबातला इलाके की थी।

राचकोंडा के एडिशनल सीपी सुधीर बाबू ने कहा था, “घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए टीमों को लगाया गया है। निश्चित रूप से यह गंभीर अपराध है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं। हमने माता-पिता से बात की और आवश्यक जानकारी ली। हम मामले में आईपीसी की धारा 307 जोड़ रहे हैं और मामले में धमकी भरे पहलुओं को भी जोड़ रहे हैं।”

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 20, 2022 01:03 PM

संबंधित खबरें