---विज्ञापन---

बिहार

अररिया पुलिस पर हमला कर एक अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट: अररिया में पुलिस पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के घूरना OP पुलिस की वैन को देखकर क्रिकेट ग्राउंड पर खड़ा एक युवक तेजी से भागने लगा पुलिस को शक हुआ तो पुलिस के जवान उस संदिग्ध युवक के पीछे […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Apr 24, 2024 22:20

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट: अररिया में पुलिस पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के घूरना OP पुलिस की वैन को देखकर क्रिकेट ग्राउंड पर खड़ा एक युवक तेजी से भागने लगा पुलिस को शक हुआ तो पुलिस के जवान उस संदिग्ध युवक के पीछे दौड़ने लगे। लेकिन गांव के लोगों ने मजमा लगा दिया और उलटे पुलिस को ही खदेड़ने लगे।

 

---विज्ञापन---

पुलिस जान बचाकर किसी तरह वहां से भागी। कुछ पुलिसकर्मी को आंशिक रूप से चोट आई है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने घूरना OP पुलिस के वैन में तोड़फोड़ भी की है। ओपी प्रभारी ने बताया कि नेहाल आपराधिक पृष्ठभूमि का है। अपराधी युवक निहाल का घर सुपौल है जबकि अररिया के घूरना ओपी क्षेत्र में उसका ननिहाल है। कल बीते दिन फोरबिशगंज अनुमंडल के घूरना पुलिस पर हमले करने का वीडियो सामने आया था।

अररिया एसपी ने कार्यवाही की आदेश दिए। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया जिल लोग ने पुलिस पर हमला किए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के फुटेज के माध्यम से लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

(https://www.whitestallion.com/)

First published on: Jan 14, 2023 09:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.