अमिताभ ओझा
Valentine Day Threatening Banner on Patna Roads: ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना…’ ये धमकी भरा स्लोगन इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के हर इलाके, बाजार और रास्तों पर लिखा हुआ मिल रहा है। एक तरफ जहां वेलेंटाइन डे को लेकर बाजार सजा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में हिंदूवादी संगठन अभी से विरोध में उतर चुके हैं। पटना की सड़कों पर ये धमकी भरे बैनर इस बात का इशारा कर रहे हैं कि इस बार फिर हिंदूवादी संगठन वेलेंटाइन डे का विरोध करेंगे। इसको लेकर राज्य का कानून प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, वैलेंटाइन डे से पहले पटना में लगा पोस्टर
बिहारी 🔥😄 pic.twitter.com/ggEvBmAF0E— Janak Singh (@Jeet325) February 11, 2025
---विज्ञापन---
वेलेंटाइन डे का विरोध
दरअसल, हिन्दू शिव भवानी सेना नाम के एक संगठन ने ये पोस्टर पटना के अलग-अलग इलाकों और सड़कों पर लगाकर वेलेंटाइन डे के लिए विरोध जताया है। इसके साथ ही धमकी भरे अंदाज में लाठी चलाने की बात कही है। संगठन का कहना है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर में पुलवामा अटैक हुआ था। इसमें भारत के 40 जवानों ने बलिदान दिया था, इसलिए हमें 14 फरवरी को वीर सैनिकों को याद करना चाहिए।
सबक सिखाने का काम
हिन्दू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने वेलेंटाइन डे मनाने वालों को धमकी देते हुए कहा कि हिन्दू संस्कृति में ऐसी फूहड़ता के लिए कोई जगह नहीं है। यह पश्चिम देशों की संस्कृति है, हम यहां नहीं चलने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि वेलेंटाइन डे चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी तक आते ही मोहब्बत के नाम पर लव जिहाद का गंदा खेल होता है। पटना में अगर ऐसी अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे। हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता टोली बनाकर ऐसे लोगों पर नजर रख रहे हैं। ये कार्यकर्ता इन लोगों पर लाठी-डंडा बजाकर सबक सिखाने का काम करेंगे। वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए इस दिन पुलवामा के वीर सैनिकों को सम्मान दें।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी; ईंट भट्ठे में खेलती हुई मासूम को उठाया और फिर…
क्या है पुलिस की तैयारी?
वहीं, पटना पुलिस इसको लेकर पूरी तरह तैयार है। सिटी एसपी स्विटी सेहरावत ने बताया कि पटना पुलिस ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो अराजकता फैलाएंगे। कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी एसपी के अनुसार पटना में फॉर्मल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मॉल, पार्क और बाकी जगहों पर तैनाती की गई है।