Upendra Kushwaha:जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को दिल्ली एम्स में भर्ती थे। इस दौरान उनसे मिलने भाजपा की प्रदेश इकाई के नेता पहुंचे थे। शनिवार को मुख्यमंत्री से जब भाजपा नेताओं के कुशवाहा के करीब होने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि उनके मन में क्या है, यह वही जानें।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाजपा से नजदीकियों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन यह तो सब जानते ही हैं कि वह पार्टी में आते-जाते रहे हैं।
सीएम ने तोड़ दिया था कुशवाहा का सपना
सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम के पद को लेकर कुशवाहा का सपना तोड़ दिया था। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा वर्तमान में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष है वे पिछले दो साल से इस पद पर है। पिछले दिनों रामचरितमानस पर उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि वह तो दो साल से पेवेलियन में बैठै हुए है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट ये दावा कर रहे थे कि कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन नीतीश कुमार ने स्वंय मीडिया के सामने आकर इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि डिप्टी सीएम का पद राष्ट्रीय जनता दल के पास है और इस पद को लेकर उनके पास न कोई प्रस्ताव है और न उनकी तरफ से कोई विचार। इसके बाद कुशवाहा चुप बैठ गए थे।
समाधान यात्रा के तहत गया पहुंचे थे सीएम
समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया जिले के बांके बाजार प्रखंड के बेला ग्राम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बेला ग्राम पहुंचकर आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस इलाके में कुछ नहीं हो रहा था और आज इस इलाके का कितना विकास हो रहा है। किस प्रकार लोग खेती कर रहे हैं, खेती से हाेने वाली आमदनी को भी लोग बता रहे हैं, इसे देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है।