हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्टः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। घटना मलिकपुर के पास की है। यहां पहले से तैयार बैठे युवाओं ने उसके काफिले को रोककर विरोध शुरू कर दिया। युवाओं के हाथों में बैंक और डिग्री काॅलेज की मांग वाले नारों के पोस्टर थे।
और पढ़िए –Patna: पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर बवाल, लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
सड़क नहीं बनने से नाराज थे युवा
तेजस्वी यादव को महादलित समुदाय के सैकड़ों युवाओं की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा। युवक क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से नाराज थे। उनके साथ चल रही कारकेट पुलिस भागती हुई पहुंची और लोगों को खींचकर सड़क से हटाती दिखी। युवाओं ने कहा कि राघोपुर क्षेत्र से एक सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम दिए हैं फिर भी क्षेत्र में सड़कें, बैंक नहीं हैं।
34 साल से नहीं बनी सड़क
क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि 34 साल से बने महादलित टोले के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ। लोग महादलित टोले तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हमारे बच्चे कीचड़ में आते-जाते हैं। हम लोगों को आज सड़क चाहिए। आज तेजस्वी यादव सड़क के लिए घोषणा कर दें, नहीं तो हमारे शरीर में गाड़ी चढ़ा कर जाएं।
और पढ़िए –Lucknow Building Collapse: लखनऊ के रिहायशी इलाके में गिरी इमारत, अब तक 14 लोगों को बचाया
दो बार रोका काफिला
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तेजस्वी से मिलने दिया। डिप्टी सीएम को अपना मांग-पत्र सौंपने के बाद लोग शांत हुए। लोगों को समझा-बुझाकर तेजस्वी यादव का काफिला कुछ दूर ही बढ़ा था कि फिर युवाओं ने बेंक-कॉलेज की मांग को लेकर उन्हें रोक दिया। हालांकि इस बार तेजस्वी का काफिला उन्हें साइड करते हुए आगे बढ़ गया।
गंगा पर पीपा पुल का किया उद्धाटन
तेजस्वी यादव ने आज पटना के कच्ची दरगाह तथा रुस्तमपुर राघोपुर प्रखंड के बीच नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण किया। कहा कि उनका एक सपना था कि राघोपुर वासियों को एक सौगात दी जाए। इस बीच पत्रकारों द्वारा सीवान शराबकांड को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए। पीपा पुल के रास्ते राघोपुर के लिए रवाना हो गए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें