---विज्ञापन---

बिहार

‘कौन-सा जॉब देंगे खेसारी लाल यादव?’ 2 करोड़ नौकरी वाले बयान पर तेज प्रताप यादव ने ऐसे कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वादों का दौर तेज हो गया है. NDA ने अपने घोषणा पत्र में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है. इस पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी चुनाव चल रहा है, देखते हैं आगे क्या होता है. वहीं, राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव द्वारा दो करोड़ नौकरी देने के बयान पर भड़कते हुए तेज प्रताप बोले, “कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला?”

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 31, 2025 22:58
Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में जनता से तरह-तरह वायदे किए जा रहे हैं. कोई कानून व्यवस्था कायम करने का दावा कर रहा है तो कोई नौकरी देने की बात कर रहा है. कोई किसानों की आया दोगुनी करने की बात कह रहा है तो किसी का कहना है कि वह बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करने वाला है. इसी बीच राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव भड़क गए हैं.

NDA की तरफ से जारी मैनिफेस्टो में एक करोड़ नौकरी देने की बात कही गई है. इस पर तेज प्रताप यादव का कहना है कि अभी चुनाव चल रहा है, देखते हैं कि आगे क्या होता है. वहीं जब खेसारी लाल द्वारा दो करोड़ नौकरी दिए जाने वाले बयान पर तेज प्रताप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि कौन सा जॉब देंगे खेसारी लाल, नाचने वाला? इतना कहते हुए तेज प्रताप यादव आगे निकल गए.

---विज्ञापन---

NDA के चुनावी घोषणा पत्र पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा है कि वे (1 करोड़ सरकारी नौकरियां) कैसे देंगे? वे पैसे कहां से लाएंगे? जब हमने कहा कि हम 10 लाख सरकारी नौकरियां देंगे तो हमने दिया. बिहार के इतिहास में पहली बार हमने इसे उसी सीएम से करवाया जो कहते थे कि यह असंभव है. उन्होंने नियुक्ति पत्र खुद दिए, युवाओं के भविष्य की चिंता महागठबंधन को है.

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें जनता के लिए Sorry पत्र लाना चाहिए…’, तेजस्वी यादव ने NDA के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

वहीं मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि जिसने कड़ी मेहनत नहीं की है, उसके लिए कोई भी शब्द मायने नहीं रखता लेकिन जिसने संघर्ष किया है, उसके लिए हर शब्द मायने रखता है. अगर कोई मुझे ‘नचनिया’ कहे तो ठीक है, वह बड़ा भाई है लेकिन सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किसी का अपमान करना ठीक नहीं है.

First published on: Oct 31, 2025 04:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.