Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ने वाले हैं. इस घोषणा के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

तेज प्रताप की पार्टी के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है, क्योंकि महुआ वही सीट है, जहां से तेज प्रताप पहले भी विधायक रह चुके हैं.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य युवाओं को राजनीति में नई दिशा देना है और बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनशक्ति जनता दल आम लोगों की आवाज बनेगी और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी जैले मुद्दों को लेकर काम करेगी.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान
कई नए चेहरे भी हैं शामिल
वहीं, जनशक्ति जनता दल के सिंबल पर तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे. तेजप्रताप की नई पार्टी JJD ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहले चरण में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. तेजस्वी यादव के उम्मीदवार के खिलाफ महुआ से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, मनेर से RJD विधायक भाई विरेन्द्र के खिलाफ भी तेजप्रताप ने उम्मीदवार उतारें हैं. शाहपुर सीट से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी जो आरजेडी से विधायक हैं, वहां से भी तेजप्रताप यादव ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बख्तियारपुर से तेजस्वी के करीबी अनिरुद्ध यादव विधायक हैं उनके खिलाफ भी तेजप्रताप ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, मधेपुरा से पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ भी तेजप्रताप ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पहली लिस्ट में राघोपुर विधानसभा का नाम नहीं है.