बिहार चुनाव से पहले अब राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन दोनों से अलग पूर्व मंत्री तेजप्रताप भी नियमित रूप से जनता के बीच में नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने चुनाव की रणनीति साफ नहीं की है। लेकिन पूरे आक्रामक मूड में वह जनता से संपर्क कर रहे हैं। रविवार को तो तेजप्रताप अपनी तैयारी में इतने मग्न हो गए कि अपने ही छोटे भाई तेजस्वी का नाम सुनाकर भड़क गए।
बिहार के जहानाबाद में एक सभा के दौरान पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम से भड़क गए। इतना ही नहीं, तेजस्वी का नारा लगाने पर तेजप्रताप ने गिरफ्तार कराने तक की धमकी दे दी। पूरा मामला बिहार के जहानाबाद में एक रैली का है। तेजप्रताप ने इसके बाद तेजस्वी का नाम लिए बगैर खूब निशाना साधा।
रैली में क्यों भड़के तेजप्रताप?
पूर्व मंत्री तेज प्रताप एक रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी किसी ने नारा लगाया कि “अबकी बार तेजस्वी सरकार”। इससे सुनकर तेजप्रताप भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘फालतू बात मत करो! तुम आरएसएस के आदमी हो क्या? पुलिस पकड़कर ले जाएगी।’ इसके बाद तो तेजप्रताप ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी को दिया CM बनने का आशीर्वाद, परिवार से जुदाई पर तेजप्रताप यादव का छलका दर्द
‘भगवान ने मौका दिया है’
सभा में तेजप्रताप ने कहा कि लोगों ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने जनता के बीच फिर से मौका दिया है। कहा कि जनता की सरकार बनती है, किसी एक व्यक्ति या विशेष परिवार की नहीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो घमंड करेगा, वह नीचे गिरेगा। आरजेडी से दूरी का संकेत देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हम आरजेडी से बाहर हैं, हमारे मंच से राजद की बात मत करिए। जो अपना नहीं हो सका, वह जनता का क्या होगा।
यह भी पढ़ें: यादव-मुस्लिम…, तेज प्रताप यादव ने बता दिया चुनाव के तुरंत बाद करेंगे ये 2 काम