---विज्ञापन---

Bihar Lok Sabha Election 2024: सीवान लोकसभा सीट से JDU प्रत्याशी विजयालक्ष्मी की जीत पक्की

LIVE Siwan election Vote Counting Result 2024 : बिहार की महत्वपूर्ण सीट सीवान पर किसकी जीत होगी। चुनाव रिजल्ट कुछ देर में आने वाला है। सीवान में राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी और जेडीयू की ओर से विजयलक्ष्मी ताल के बीच दिलचस्प मुकाबला है। बिहार की हॉट सीट सीवान लोकसभा से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा + 77438 वोट से आगे चल रही हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Jun 4, 2024 18:40
Share :
Bihar Lok Sabha Election 2024 Hindi

LIVE Siwan Bihar election Vote Counting Result 2024 : पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का समापन हो गया है। कई नेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। ईवीएम का पिटारा खुल गया है। अब नतीजे जल्द आने की उम्मीद है। सीवान लोकसभा चुनाव 2024 से निर्दलीय उम्मीदवार हेना शहाब जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा पिछे चल रही है। बता दें कि विजयलक्ष्मी + 77438 वोट से आगे चल रही है। वहीं आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी पीछे हैं।

कौन-कौन उम्मीदवार हैं आमने-सामने

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी थी। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना के दौरान प्रमुख दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) की उम्मीदवार विजयलक्ष्मी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से अवध बिहारी चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

मतदान की तारीख

बिहार के सीवान में छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले गए थे। आज इसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

---विज्ञापन---

कौन जीतेगा चुनाव

सीवान बिहार की एक महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है, जो अपनी राजनीतिक, ऐतिहासिक और विकास के लिए पहचान जाना जाता है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन सांसद बनेगा, ये अब कुछ देर में पता चल जाएगा।

सिवान में कुल वोटरों की संख्या

चुनाव आयोग के अनुसार, सीवान जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 23,99,242 है। महिला मतदाताओं की संख्या 11,45,905 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 12,53,334 है।

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

सिवान की पहचान

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि के रूप में सीवान जाना जाता है। कुछ समय बीतने के बाद सीवान की पहचान बदल गई। पहले इंटरनेशनल चोर नटवरलाल, उसके बाद शहाबुद्दीन के आतंक से सीवान पूरे देश में सुर्खियों में रहा। बता दें कि साल 1995 से लेकर साल 2024 तक मो. शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल से तीन बार सांसद बन चुके हैं। साल 2009 में ओमप्रकाश यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की। फिर वे भाजपा में शामिल हो गए। 2019 लोकसभा चुनाव में जदयू की कविता सिंह सांसद बनीं। सिवान लोकसभा सीट के तहत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

HISTORY

Written By

Raghvendra Tiwari

First published on: Jun 04, 2024 05:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें