---विज्ञापन---

बिहार

Samastipur Election Result 2025: समस्तीपुर से 3 बार के विधायक हारे, JDU की झोली में आई सीट, अश्वमेध देवी 13,642 वोटों से जीतीं

Samastipur Election Result 2025: समस्तीपुर सीट पर नतीजे आ चुके हैं. जेडीयू से अश्वमेध देवी ने तीन बार के विधायक को हराया कर बंपर जीत हासिल की है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 15, 2025 16:59
Samastipur Election Result 2025
अश्वमेध देवी 13,642 वोटों से जीतीं.

Samastipur Election Result Live Update 2025: आखिर बिहार की समस्तीपुर सीट पर रिजल्ट सामने आ चुका है. जेडीयू से अश्वमेध देवी को बंपर जीत मिली है. उन्होंने RJD के अख्तरुल इस्लाम शाहीन को 13642 वोटो से हराया है. बता दें, बिहार विधानसभा चुनावों को दो चरणों में किया गया है, जिसमें 6 और 11 नवंबर को चुनाव हुए थे.

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर 2025 के नतीजे

---विज्ञापन---
प्रत्याशीपार्टी का नामवोट
अश्वमेध देवीJDU95009 
अख्तरुल इस्लाम शाहीनRJD81367 
चेतना जांभLJP6149 

कौन-कौन चुनावी मैदान में?

साल 2025 के चुनावी मैदान की बात करें तो इस साल समस्तीपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन थे. अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 2010, 2015 और 2020 में लगातार तीन बार इस सीट का अपने नाम किया है. ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि इस बार भी जीत उनके नाम हो सकती है, लेकिन इस सीट पर मनोज कुमार सिंह (JSP) जन सुराज पार्टी और अश्वमेध देवी (JDU) में भी कांटे की टक्कर है.

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर 2020 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
अख्तरुल इस्लाम शाहीन RJD68,507
अश्वमेध देवीJDU63,793
महेंद्र प्रधानLJP12,074

साल 2020 में अख्तरुल इस्लाम शाहीन (RJD) ने 68,507 वोट हासिल कर जीत अपने नाम दर्ज की थी. अश्वमेध देवी (JDU) को 63,793 वोट मिले थे. महेंद्र प्रधान (LJP) तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 12,074 वोट मिले थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह में कांटे की टक्कर, किसके सिर सजेगा समस्तीपुर सीट का ताज?

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर 2015 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
अख्तरुल इस्लाम शाहीनRJD82,508
रेनू कुमारीBJP51,428
जीतेन्द्र चौधरीIND3,054

साल 2015 में अख्तरुल इस्लाम शाहीन (RJD) को 82,508 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रेनू कुमारी (BJP) रही थीं, जिन्हें 51,428 वोट मिले थे. 2015 में तीसरे नंबर पर जीतेन्द्र चौधरी (IND) थे, जिन्हें 3,054 वोट मिले थे.

2025 के अन्य उम्मीदवार

बिहार की समस्तीपुर सीट एक अहम सीट है और इस पर आरजेडी, जेडीयू और जेएसपी के अलावा भी कई लोग मैदान में थे. इस बार राजन कुमार (Aam Aadmi Party), विनय कुमार राम (Bahujan Samaj Party), इरशाद अहमद (Apna Kisan Party), दिनेश कुमार राय (Rashtriya Jansambhavna Party), नितेश कुमार सिन्हा (Bharatiya Sampuran Krantikari Party), प्रेमजीत कुमार (Aadarsh Mithila Party), राकेश कुमार (Socialist Unity Centre Of India (COMMUNIST) ने चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें- महेश्वर हजारी या रंजीत कुमार राम, कल्याणपुर सीट से किसकी होगी जीत? आज आएंगे नतीजे

16:23 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

समस्तीपुर के परिणाम जारी हो चुके हैं. यहां जेडीयू से अश्वमेध देवी को बंपर जीत मिली है

13:00 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

समस्तीपुर में 12 राउंड की गिनती के बाद जेडीयू की अश्वमेध देवी 15,546 वोटों से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

12:56 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

समस्तीपुर में 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 11 राउंड बाकी हैं.

10:56 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

समस्तीपुर विधानसभा सीट पर JDU की अश्वमेध देवी 9,182 वोटों से आगे चल रही हैं.

09:09 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

वोटों की गिनती के बीच समस्तीपुर विधानसभा सीट पर अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर जारी हैं.

07:11 (IST) 14 Nov 2025
Samastipur Election Result 2025 LIVE Updates

आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. समस्तीपुर विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर हैं.

First published on: Nov 14, 2025 06:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.