---विज्ञापन---

बिहार

महागठबंधन में फूट! सीट बंटवारे को लेकर बवाल, बन सकता है नया समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राजद के बीच सीट बंटवारे पर चल रही बातचीत टूटने की कगार पर है. सूत्रों के मुताबिक, राजद ने पार्टी विलय के बदले तीन सीटों का प्रस्ताव दिया था, जिसे पारस गुट ने खारिज कर दिया. अब पार्टी ने पारस को गठबंधन पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दे दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 12, 2025 23:30
Pashupati Paras
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सीट बंटवारे को लेकर नाराज

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत टूट के कगार पर पहुंच गई है. अगर बातचीत नहीं संभलती तो इसे महागठबंधन के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है. इसके साथ ही बिहार चुनाव में एक नया समीकरण भी देखने को मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, राजद ने पारस को अपनी पार्टी का विलय करने के बदले तीन सीटों का प्रस्ताव दिया था लेकिन आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल सभी जिला अध्यक्ष ने इसका पूरा विरोध करते हुए स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात कही. कोई भी जिला अध्यक्ष पार्टी विलय के फैसले के साथ खड़ा नही दिखा.

---विज्ञापन---

बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को गठबंधन से संबंधित हर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. पारस ने मीडिया से बात करते हुए अगले 24 घण्टो में अपना पक्ष रखने की बात कही है.

सूत्रों की मानें तो पारस की पार्टी बीएसपी (बसपा) और ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी. यह नया समीकरण महागठबंधन के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां पारस गुट का दलित और पासवान वोट बैंक प्रभावी रहा है.

---विज्ञापन---

यश पासवान का कहना है कि गठबंधन से जुड़े फैसले लेने का अधिकार हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिया है. दो-तीन दिन में यह साफ़ हो जाएगा कि हम किस भूमिका में रहेंगे लेकिन हमारी अहम् भूमिका रहने वाली है. हमारी पार्टी की स्थापना गठबंधन, सीट शेयरिंग को लेकर नहीं बल्कि बिहार के विकास को लेकर हुआ था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारा हुआ फाइनल, जानें किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें

बता दें कि NDA में सीट बंटवारा हो चुका है. चिराग अपनी पसंद की तीन सीट जिस पर कन्फ्यूजन था, वो तीनो सीट लेने में कामयाब हो गए हैं. चिराग पासवान हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर तीनों सीट लोजपा के खाते में आ गई हैं. वहीं जीतनराम मांझी ने कहा है कि उन्हें 6 सीटें मिली हैं, NDA में कोई नाराजगी नहीं है.

First published on: Oct 12, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.