---विज्ञापन---

बिहार

उम्मीदवारी रद्द हुई तो मीडिया के सामने रो पड़ीं RJD नेता श्वेता सुमन, बोलीं – अब मैं अदालत जाउंगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोहनिया से आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिसके बाद वह मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से आरओ और सीओ पर दबाव डाला गया ताकि उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सके. श्वेता सुमन ने भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर सीधा हमला बोला और कहा कि वे न्याय के लिए अदालत जाएंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 22, 2025 23:50
राजद नेता श्वेता सुमन
राजद नेता श्वेता सुमन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता मैदान में हैं लेकिन कई दिलचस्प मामले सामने आ रहे हैं. कई उम्मीदवार टिकट कटने से नाराज दिखाई दिए तो कुछ नामांकन रद्द होने के बाद मीडिया के सामने रोते दिखाई दिए. मोहनिया विधानसभा में राजद उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया, इससे वह मीडिया के सामने रोती दिखाई दीं. उनका कहना था कि दिल्ली से लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

आरजेडी नेता श्वेता सुमन मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने दावा किया कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. अपनी उम्मीदवारी रद्द होने का दावा करते हुए, राजद नेता श्वेता सुमन का कहना है कि दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने कहा कि वे असहाय हैं, भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे. और कौन दबाव डाल रहा होगा?

---विज्ञापन---

आरजेडी नेता ने कहा कि मैं निश्चित रूप से अदालत जाऊंगी. यहां से भाजपा उम्मीदवार संगीता ने अधिसूचना की तारीख के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र जमा किया, उन्होंने इसे 13 अक्टूबर को जमा किया लेकिन चूंकि वह भाजपा से हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जाएगा.

मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन के नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को RJD ने समर्थन किया है. दरअसल RJD डैमेज को कंट्रोल करने में जुटी है. RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ रही श्वेता सुमन का आज ही नामांकन रद्द हुआ और NDA को इसका फायदा ना पहुंचे इसके लिए RJD ने पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे और मोहनिया से निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को अपना समर्थन दे दिया है.

रविशंकर पासवान ने लालू-तेजस्वी से मुलाक़ात की है. मुलाक़ात के बाद RJD ने अधिकारिक तौर पर इसका एलान किया है.

First published on: Oct 22, 2025 04:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.