देश के कुछ हिस्सों समेत बिहार में आज (शनिवार) होली मनाई जा रही है। वहीं, होली से एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में होलिका दहन के कुछ ही घंटे पहले अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से नौबतपुर में कोहराम मच गया। बता दें कि नौबतपुर के लोग होलिका दहन की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने भी शांति समिति की बैठक कर लोगों को होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आश्वस्त कर दिया था। लेकिन अपराधियों ने पुलिस के मंसूबे पर पानी फेर दिया। अब इस घटना को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
क्या कहा तेजस्वी यादव ने?
राजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को नौबतपुर गोलीबारी की घटना के पीड़ित से मिलने फुलवारीशरीफ एम्स पहुंचे। पीड़ित से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। डकैती, हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। पुलिस अधिकारी अब मारे जा रहे हैं। गृह मंत्रालय सीएम नीतीश कुमार के पास है, लेकिन वह अब काम नहीं कर पा रहे हैं।’
Patna: “The law and order situation in Bihar has deteriorated. Robbery, murders, rapes are happening. Police officers are now being killed. Home Ministry is with CM Nitish Kumar but he is not able to work now,” says RJD leader Tehashwi Yadav (@yadavtejashwi) as he visits AIIMS to… pic.twitter.com/HaeNUKQQQ4
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अपराधियों ने नौबतपुर इलाके के छोटकी टंगरैला गांव में होलिका दहन की तैयारियों में जुटे चाचा और भतीजों पर गोलियों की बरसात कर दी थी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक आए बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब घर के बाहर बैठकर शिक्षक ललन यादव (40 वर्ष) अपने दो भतीजों प्रेमजीत कुमार और प्रेम कुमार के साथ होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ डीएसपी-2 दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता और घायलों की स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चाचा ललन यादव की मौत हो गई, वहीं भतीजा प्रेमजीत कुमार और प्रेम कुमार का अभी भी इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। लेकिन अपराधी अलर्ट थे। पुलिस को अपने पीछे आता देख उन्होंने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस ने भाग रहे तीन अपराधियों में से एक को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड गोली चलाई। जबकि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से दो गोली चलाई गई। घटना के संबंध में डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम नौबतपुर के छोटकी टंगरैला में गोली लगने से तीन व्यक्ति घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया है।