---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में राबड़ी देवी को खाली कराना होगा 10 सर्कुलर रोड आवास, भवन निर्माण विभाग ने जारी किया नोटिस

Bihar Government: बिहार सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है. राबड़ी आवास जो 2006 से लालू परिवार को पता था अब वो बदल जाएगा. सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. पढ़िए बिहार से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 25, 2025 18:56
Bihar Government, Bihar News, 10 Circular Road Residence, Rabri Devi, Lalu Prasad Yadav, Bihar BJP, Tejashwi Yadav, NDA, बिहार सरकार, बिहार न्यूज, 10 सर्कुलर रोड आवास, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव, बिहार बीजेपी, तेजस्वी यादव, एनडीए
आवास

Bihar Government: बिहार सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है. राबड़ी आवास जो 2006 से लालू परिवार को पता था अब वो बदल जाएगा. सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाते पूर्व में कर्णांकित किया गया था.

39 हार्डिंग रोड पर होगा नया आवास

बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की नई एनडीए सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. नए फैसले के तहत राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाते राबड़ी देवी को नया आवास कर्णांकित किया गया है. अब 10 सर्कुलर रोड की जगह राबड़ी देवी के नए आवास का पता 39 हार्डिंग रोड होगा. यही आवास उन्हें आवंटित किया गया है.

---विज्ञापन---

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने साधा निशाना

इस आदेश में कहा गया है कि पूर्व के आवेश को विखण्डित करते हुए श्रीमती राबड़ी देवी, माननीय नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् हेतु कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है. वहीं इस मामले में बिहर में भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘राबड़ी देवी जी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करने का आदेश हुआ है, तो खाली कर देना चाहिए और इस बार अपने परिवार के ट्रैक रिकार्ड की तरह किसी सरकारी संपत्ति की चोरी वहां से नहीं करेंगे, नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. बाथरूम से टोटी नहीं खोलेंगे. हम लोगों की पैनी नजर रहेगी’.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 25, 2025 06:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.