---विज्ञापन---

बिहार

लापता ब्रांच मैनेजर का शव कुएं से बरामद, परिजन बोले- यह मर्डर, पुलिस को देने होंगे इन सवालों के जवाब

Bihar Crime News: राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। अभिषेक रविवार रात से लापता थे। डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच का विषय है। वहीं, अभिषेक के पिता वरुण मोहन ने कहा कि यह हत्या है। पढ़िए हमारे संवाददाता अमिताभ ओझा की पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 15, 2025 19:32
Abhishek Varun Missing, Patna Crime News।
पटना में ICICI लोम्बार्ड के लापता ब्रांच मैनेजर का शव कुएं से मिला।

बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद हुई है। अभिषेक बीते रविवार की रात से लापता थे। अभिषेक कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक अपनी पत्नी के साथ एक पार्टी में गए थे। पार्टी के बाद उनकी पत्नी तो घर लौट आईं, लेकिन अभिषेक ने कहा कि वह बाद में आएंगे। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला। निजी बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मंगलवार सुबह पटना के बेउर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव के एक सुनसान खेत में स्थित कुएं से बरामद हुई। शव के साथ अभिषेक की स्कूटी भी उसी कुएं में मिली।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस शुरुआती जांच में इसे एक दुर्घटना मान रही है, लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- बिहार में किन लोगों को डरने की जरूरत नहीं? वोटर लिस्ट मामले पर मंत्री नित्यानंद राय का बयान

पार्टी से गायब, दो दिनों तक तलाश

13 जुलाई की रात अभिषेक अपनी पत्नी और बेटी के साथ कंकड़बाग के विग्रहपुर स्थित एक मैरेज हॉल में एक पार्टी में शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे वह पत्नी-बेटी को घर छोड़कर यह कहकर निकले कि वह एक घंटे में लौट आएंगे। इसके बाद रात 2:40 बजे अभिषेक ने पत्नी को कॉल कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह गिरा पड़ा है। इसी समय उन्होंने डायल 112 पर भी कॉल किया, लेकिन उनका लोकेशन ट्रेस नहीं हो सका। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और फिर वह लापता हो गए। सोमवार सुबह परिजनों ने कंकड़बाग थाना को सूचना दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू हुई, जो हसनपुर गांव तक पहुंची। सोमवार रात उनका एक चप्पल खेत में मिला और आज सुबह कुएं में उसका शव और स्कूटी बरामद की गई।

---विज्ञापन---

‘यह एक्सीडेंट नहीं, हत्या है’

अभिषेक के भाई और दोस्तों का कहना है कि ‘कोई भी व्यक्ति रात में नशे की हालत में इतनी दूर, सुनसान खेतों के बीच, घर से उल्टी दिशा में क्यों जाएगा? यह साफ तौर पर हत्या है।’
परिजनों का यह भी आरोप है कि अगर पुलिस ने समय रहते डॉग स्क्वॉड और अन्य तकनीकी सहायता ली होती तो अभिषेक को शायद जिंदा बचाया जा सकता था। घटनास्थल से अभिषेक का मोबाइल, वॉलेट और सोने की चेन सुरक्षित बरामद हुए हैं। शरीर पर चोट के कुछ निशान जरूर हैं, लेकिन पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है।

ये भी पढ़ें:- Bihar Chunav: ओवैसी का INDIA ब्लॉक में शामिल होने से इनकार, चुनाव आयोग पर निकाली भड़ास

पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ‘शव के पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।’

 पुलिस को देने होंगे इन सवालों के जवाब

  • अभिषेक पार्टी के बाद घर से उलटी दिशा में करीब 10 किलोमीटर दूर हसनपुर के सुनसान इलाके में क्यों गए?
  • अगर उन्होंने शराब पी रखी थी तो इतनी दूर जाने की जरूरत क्यों पड़ी?
  • रात 2:40 बजे उसने पत्नी को कॉल किया, लेकिन वह तब तक कहां थे?
  • पुलिस सोमवार से मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज कर रही थी, फिर डॉग स्क्वॉड या ड्रोन जैसी तकनीकी मदद क्यों नहीं ली गई?
  • कुएं के पास किसी तरह की संघर्ष या घसीटने के निशान मिले या नहीं?

First published on: Jul 15, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें