Court Admits Domestic Violence Against Lalu Yadav’s daughter-in-law: पटना की एक पारिवारिक अदालत ने गुरुवार को स्वीकार किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय घरेलू हिंसा की शिकार थीं। कोर्ट ने बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव पर भी कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।
कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को दिए ये निर्देश
कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को निर्देश जारी करते हुए पत्नी के साथ घरेलू हिंसा न करने की चेतावनी दी है। अदालत ने तेज प्रताप को अपनी पत्नी को राबड़ी आवास की तरह आवास प्रदान करने को भी कहा। जानकारी के मुताबिक लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच विवाद चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में ट्रेन के पटरी से उतरने के 12 घंटे बाद CM नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?
तेज प्रताप ने 2018 में पेश की थी अर्जी
बताया गया है कि साल 2018 में तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इसके बाद कोर्ट ने ऐश्वर्या राय का पक्ष लेने के लिए उन्हें कोर्ट में बुलाया। उन्होंने कोर्ट में आकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद कोर्ट ने दोनों ओर की दलीलें सुनीं। अब कोर्ट ने माना है कि लालू और राबड़ी के घर में उनकी बहू ऐश्वर्या के साथ घरेलू हिंसा हुई थी।