North East Express Train Derail In Bihar CM Nitish Kumar Reacted After 12 Hours: बिहार में नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के पटरी से उतरने के 12 घंटे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से दी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने से मैं बेहद निराश और दुखी हूं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नीतीश कुमार ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि हम सभी पीड़ितों की मदद करेंगे। बता दें कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
नीतीश कुमार ने कहा कि हादसे के शिकार मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि जो हुआ है, वो दुखद है, लेकिन ये उनका (केंद्र सरकार) का काम है, रेल का मामला है, लेकिन फिर भी हमारी सरकार हर तरीके से हादसे के पीड़ितों की मदद कर रही है।
बता दें कि बुधवार देर शाम बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डीरेल होने से ट्रेन की 21 बोगियां पलट गईं। हादसे की शिकार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार से कामाख्या स्टेशन जा रही थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक लोगों को इलाज के लिए पटना AIIMS रेफर किया गया है।
इंडियन रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि पीड़ितों की मदद के लिए इंडियन रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उधर, हादसे के बाद इस ट्रैक से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रूट बदल दिए गए। कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया। रद्द की जाने वाली गाड़ियों में बनारस से पटना आने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस और 12948 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके अलावा 12487 जोगबनी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी दूसरे रास्ते से जाएगी। हादसे के बाद 22 से अधिक ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि पटना जंक्शन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।