Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में 2 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. बिहार में प्रथम चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होने हैं. पहले चरण में बिहार के हाजीपुर में भी 8 विधानसभा क्षेत्र है मतदान होना है. जिसके लिए शुक्रवार से नामाकंन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पप्पू यादव ने वहां पैसे बांटें हैं.
बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे थे पप्पू यादव
बताया जा रहा है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को हाजीपुर के सहदेई प्रखंड में गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कटाव से हुए प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए पप्पू यादव ने स्थानीय पदाधिकारी को फोन से फोन पर बात की और ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने की बात कही. इसके अलावा पप्पू यादव से स्थानीय लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा. जिस पर पप्पू यादव ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है. बताया गया है कि इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोगों से मिलकर आर्थिक मदद के लिए 2000 से 3000 रुपए बांटते कैमरे मे साफ देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा ऐलान, आचार संहिता के दायरे में इंटरनेट भी, पार्टियों को जारी किए निर्देश
दो चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग ने बीती 6 अक्टूबर को प्रेसवार्ता करके बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. अधिसूचना जारी करने की तारीख 10 अक्टूबर. नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है. जिसके बाद नामांकन की जांच की तारीख 18 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रखी गई है और मतदान की तारीख 06 नवंबर है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. जिसके लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद 20 अक्टूबर से नामाकंन प्रक्रिया शुरू होगी. 21 अक्टूबर को नामाकंनों की जांच, 23 अक्टूबर तक पर्चा वापिस लेने की अंतिम तारिख और उसके बाद 11 नवंबर को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा ऐलान, आचार संहिता के दायरे में इंटरनेट भी, पार्टियों को जारी किए निर्देश