बिहार में एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने एक महिला का हिजाब हटाया था। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। अब बवाल में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। प्रेस वार्ता में पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने मामले पर बयान दिया है। ताहिर ने कहा कि एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब जबरन हटाना और इस कृत्य का सार्वजनिक रूप से उपहास करना परेशान करने वाला है। कहा कि इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों से भारत में ‘मुस्लिम महिलाओं के अपमान को आम घटना बनाने का खतरा’ है।
यह खबर अपडेट की जा रही है…










