---विज्ञापन---

बिहार

3 महिलाएं, 1 मुस्लिम, 1 शूटर और 9 नए चेहरे, नीतीश की नई कैबिनेट में कैसे साधा जातिगत समीकरण?

Nitish kumar Bihar New Cabinet Misiters Analysis: बिहार में नीतीश कुमार की 10वीं कैबिनेट में 26 मंत्रियों को जगह मिली है. नीतीश ने 8 तो भाजपा ने 5 मंत्रियों को रिपीट किया है. इन 26 चेहरों में तीन महिलाएं, एक नेशनल शूटर, एक मुस्लिम चेहरा और 9 पहली बार मंत्री बने हैं. कैबिनेट में हर जाति को प्रमुखता दी गई है. देखें कैसे साधा जातिगत समीकरण?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 20, 2025 13:56
Cabinet Misiters Analysis

Nitish kumar Bihar New Cabinet Misiters Analysis: बिहार में नीतीश कुमार की 10वीं कैबिनेट में 26 मंत्रियों में हर जाति को प्रमुखता दी गई है. जातिगत समीकरण की बात की जाए तो कैबिनेट में पांच दलित, चार राजपूत, तीन कुशवाहा, दो भूमिहार, कुर्मी, दो वैश्य, दो यादव, दो मल्लाह को जगह दी गई है. इसके अलावा एक ब्राह्मण, एक कायस्थ, एक मुस्लिम और एक EBC चेहरा भी शामिल है. नीतीश ने 8 तो भाजपा ने 5 मंत्रियों को रिपीट किया है. तीन महिलाएं, एक नेशनल शूटर, एक मुस्लिम चेहरा और 9 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं.

पहली बार बने मंत्री

  • रामकृपाल यादव
  • संजय सिंह टाइगर
  • अरुण शंकर प्रसाद
  • रमा निषाद
  • लखेन्द्र कुमार रौशन
  • श्रेयसी सिंह
  • संजय कुमार
  • संजय कुमार सिंह
  • दीपक प्रकाश

तीन महिलाएं, एक नेशनल शूटर

  • लेसी सिंह
  • रमा निषाद
  • श्रेयसी सिंह (एक नेशनल शूटर)

यह भी पढ़ें: BJP को 14, JDU को 9 और LJP को 2… नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन बना मंत्री? यहां देखें पूरी लिस्ट

ऐसे साधा जातिगत समीकरण

  • पांच दलित मंत्रियों में पटना से अशोक चौधरी, गोपालगंज से सुनील कुमार, गया से संतोष कुमार सुमन, पासवान में वैशाली से लखेंद्र पासवान और बेगूसराय से संजय पासवान शामिल हैं.
  • चार राजपूत मंत्रियों में आरा से संजय टाइगर, जमुई से श्रेयसी सिंह, पूर्णिया से लेसी सिंह और वैशाली से संजय सिंह शामिल हैं.
  • तीन कुशवाहा मंत्रियों में बेगूसराय से सुरेंद्र मेहता, मुंगेर से सम्राट चौधरी और नॉन इलेक्टेड दीपक प्रकाश शामिल हैं.
  • दो भूमिहार मंत्रियों में लखीसराय से विजय सिन्हा और समस्तीपुर से विजय चौधरी शामिल हैं.
  • दो वैश्य मंत्रियों में किशनगंज से दिलीप जायसवाल और चंपारन से नारायण शाह शामिल हैं.
  • दो कुर्मी मंत्रियों में नालंदा से नीतीश कुमार और श्रवण कुमार शामिल हैं.
  • दो यादव मंत्रियों में सुपौल से विजेंद्र यादव और पटना से राम कृपाल यादव शामिल हैं.
  • दो मल्लाह मंत्रियों में मुजफ्फरपुर से रमा निषाद और दरभंगा से मदन साहनी को जगह मिली है.

इसके अलावा ब्राह्मण में सिवान से मंगल पांडे, कायस्थ में पटना से नितिन नवीन, मुस्लिम में कैमूर से जमा खान, सुढी जाति से मधुबनी से अरुण शंकर प्रसाद और अति पिछड़ा वर्ग में औरंगाबाद से प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को कैबिनेट में जगह मिली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्रियों को कितनी मिलती है सैलरी? अप्रैल में नीतीश सरकार ने किया था तगड़ा इजाफा

First published on: Nov 20, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.