---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब बिहार में भी बनेगा 7 किलोमीटर लंबा ‘Marine Drive’, खूबियां सुन भूल जाएंगे मुंबई जाना

Nitish government Big decision: बिहार सरकार दीघा से गांधी मैदान तक सात किलोमीटर के रास्ते को पटना मरीन ड्राइव (Patna Marine Drive) के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। योजना में पार्क बनाए जाएंगे, जो जेपी गंगा पथ को रेखांकित करेंगे। क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए एक लाख से अधिक पौधे लगाए […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Feb 22, 2024 19:33
patna marine drive

Nitish government Big decision: बिहार सरकार दीघा से गांधी मैदान तक सात किलोमीटर के रास्ते को पटना मरीन ड्राइव (Patna Marine Drive) के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। योजना में पार्क बनाए जाएंगे, जो जेपी गंगा पथ को रेखांकित करेंगे। क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मुख्यमंत्री आवास पर योजना को लेकर समस्त जानकारी साझा की गई, जहां अतिरिक्त मुख्य सचिव (सड़क निर्माण) प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महत्वाकांक्षी परियोजना को साझा किया।

---विज्ञापन---

क्या हैं खासियतें

योजना के अनुसार, प्रस्तावित पार्क परियोजना में पैदल चलने, जॉगिंग, साइकिल चलाने और यहां तक कि छठ पूजा उत्सव के लिए डिजाइन किए गए घाटों के लिए समर्पित क्षेत्र होंगे। विशेष रूप से, सात किलोमीटर के लगभग 90 प्रतिशत हिस्से को ‘हरित क्षेत्र’ के निर्माण के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि शेष 10 प्रतिशत आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित है।

साफ शब्दों में कहे तो इस परियोजना में रास्तों में हरियाली देखने को मिलेगी। पार्क होगा साथ ही पैदल चलने व जॉगिंग और साइकिल चलाने के लिए भी स्पेस होगा। इसके अलावा छठ पूजा उत्सव के लिए समर्पित क्षेत्र भी तैयार होगा।

---विज्ञापन---

जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोईलवर (भोजपुर) तक बढ़ाया जाएगा, जो दीघा में इसके वर्तमान समापन बिंदु से 35 किलोमीटर अतिरिक्त है। यह विस्तार पूर्व की ओर अतिरिक्त 42.5 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा, जो मौजूदा समापन बिंदु, दीदारगंज से कर्जन से जुड़ जाएगा। विस्तारित पथ को प्रमुख सड़क पुलों से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में इसका एकीकरण मजबूत होगा।

(skillnet.net)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 22, 2023 06:25 PM
संबंधित खबरें