New Year 2024: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। नए साल के अवसर पर पिकनिक और वन भ्रमण के लिए पर्यटकों ने वन विभाग के गेस्ट हाउस की पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करा ली है। यह बुकिंग 2 जनवरी तक हो चुकी है। वहीं निजी होटलों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नो रूम हो गया है। पर्यटकों ने नेपाल के होटलों की भी बड़े पैमाने पर बुकिंग कराई है। 3 जनवरी तक नेपाल के पड़ोसी इलाकों में भी पर्यटकों की काफी भीड़ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
अंदर जाने पर प्रतिबंध
वन विभाग ने नए साल को लेकर वन कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया है। वन विभाग में कार्यरत सभी वन कर्मी वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गश्त करते रहेंगे। जंगल में ध्वनि यंत्रों को बजाने पर बैन है।
बढ़ाई गई गस्ती
गोबरधना वन रेंज के रेंजर सुजीत कुमार ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों में शरारती तत्व अंदर ना जाए इसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी वनकर्मियों की छुट्टी 5 जनवरी तक रद्द कर दी गई है।
नव वर्ष के अवसर पर इस वर्ष खुला रहेगा जंगल सफारी
वन संरक्षक डॉ नेशा मनी के ने बताया कि बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए जंगल सफारी की सुविधा दी जाएगी। हालांकि प्रत्येक वर्ष यह सुविधा 1 जनवरी के लिए बंद कर दी जाती थी। दरअसल 1st जनवरी को काफी भीड़ वाल्मीकि नगर में पहुंचती है । इसी को देखते हुए यह सुविधा बंद कर दी जाती थी। लेकिन इस साल आने वाले पर्यटकों को यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
यहां पर अभी करा सकते है बुकिंग
अगर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घूमना है तो वाल्मीकि नगर के अंदर आने वाले मंगुराहा, कोतराहा, गोबरधना में 1 तारीख से कुछ जगह हैं। जिसमें कोतराहा गेस्ट हाउस में 40 डॉरमेट्री बेड जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति ₹100 है। वहीं कोतराहा में टूरिस्ट हट डबल बेड विदाउट AC दो रूम एक से लेकर तीन तक खाली है। वहीं गोबरधना और मंगुराहा 1 तारीख से कुछ रूम खाली हैं। जिसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
सभी कमरे हो चुके हैं बुक
वीटीआर में वन विभाग के द्वारा पर्यटकों के लिए दो ट्री हट बनाया गया है। ट्री हट पर्यटकों की पहली पसंद है। इसका किराया 1 हजार रुपये है। इसके अतिरिक्त सात टेंट हाउस भी हैं, इसके लिए 700 रुपए देने होंगे। 6 बंबू हट में नॉन एसी 1 हजार और एसी 1500 रुपए है। वाल्मीकि बिहार में एसी व नॉन एसी के 26 कमरे हैं, जो 700 से 1000 तक है। ये बुक हो चुके हैं। 13 निजी होटलों में लगभग 45 कमरे हैं। जिसकी कीमत 1500 से लेकर 5 हजार तक प्रति रात है।
पिछले साल पहुंचे थे 50 हजार से ज्यादा पर्यटक
पिछले वर्ष वाल्मीकिनगर में नए वर्ष के अवसर पर 50 हजार पर्यटक पहुंचे थे। इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए वन विभाग पूरी तरह
से तैयार है।
ये हैं पर्यटकीय स्थल
वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि आश्रम, कौलेश्वर, जटाशंकर, नर देवी मंदिर, इक्को पार्क, गंडक बराज, झूला पुल, गंडक की राफ्टिंग, जंगल सफारी, साइकिल जंगल सफारी, त्रिवेणी संगम के साथ यहां के जंगल, पहाड़ और नदी का मनोरम दृश्य पर्यटकों के लिए लुभावने है।
---विज्ञापन---