---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारा हुआ फाइनल, जानें किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें

NDA Alliance Seat Sharing: कई दिनों तक चली चर्चाओं और बैठकों के बाद आखिरकार बिहार NDA में सीट बंटवारा तय हो गया है. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की लोजपा को 29 सीटें दी गई हैं. पहले नाराज बताए जा रहे चिराग अब सीट बंटवारे से खुश हैं. उन्हें हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर जैसी पसंदीदा सीटें मिली हैं. बीजेपी नेताओं विनोद तावड़े और धर्मेंद्र प्रधान ने सीट शेयरिंग की घोषणा सोशल मीडिया पर की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 12, 2025 23:12

NDA Alliance Seat Sharing: कई दिनों तक चली माथापच्ची और बैठकों एक बाद आखिरकार NDA में सीट बंटवारा हो गया है. नाराजगी और मान मनव्वल के बाद अब सीट बंटवारा खत्म हो गया है. बिहार में बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं और 101 सीटों पर ही जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोजपा को 29 सीटें दी गईं हैं. चिराग पासवान सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चाओं के दौरान नाराज बताये गए थे. हालांकि अब वह संतृष्ट दिखाई दे रहे हैं .

बीजेपी नेता विनोद तावड़े और धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है. चिराग पासवान ने भी यही लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा की है.

---विज्ञापन---

NDA में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?

भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट

बता दें कि चिराग अपनी पसंद की तीन सीट जिस पर कन्फ्यूजन था, वो तीनो सीट लेने में कामयाब हो गए हैं. चिराग पासवान हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर तीनों सीट लोजपा के खाते में आ गई हैं. वहीं जीतनराम मांझी ने कहा है कि उन्हें 6 सीटें मिली हैं, NDA में कोई नाराजगी नहीं है.

वहीं नई दिल्ली में बीजेपी सीईसी की बैठक के लिए पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत तमाम नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. सीट बंटवारे के बाद अब बिहार के बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बैठक में बिहार विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए द्वारा सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा पर जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, “यह एक ठग गठबंधन है. चिराग पासवान कह रहे थे कि वह 40 से कम सीटें नहीं लेंगे. जीतन राम मांझी दो दर्जन सीटें मांग रहे थे. जेडीयू कह रही थी कि वह 114 से कम नहीं लेगी.

First published on: Oct 12, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.