NDA Alliance Seat Sharing: कई दिनों तक चली माथापच्ची और बैठकों एक बाद आखिरकार NDA में सीट बंटवारा हो गया है. नाराजगी और मान मनव्वल के बाद अब सीट बंटवारा खत्म हो गया है. बिहार में बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं और 101 सीटों पर ही जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोजपा को 29 सीटें दी गईं हैं. चिराग पासवान सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चाओं के दौरान नाराज बताये गए थे. हालांकि अब वह संतृष्ट दिखाई दे रहे हैं .
बीजेपी नेता विनोद तावड़े और धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है. चिराग पासवान ने भी यही लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा की है.
NDA में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?
भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट
बता दें कि चिराग अपनी पसंद की तीन सीट जिस पर कन्फ्यूजन था, वो तीनो सीट लेने में कामयाब हो गए हैं. चिराग पासवान हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर तीनों सीट लोजपा के खाते में आ गई हैं. वहीं जीतनराम मांझी ने कहा है कि उन्हें 6 सीटें मिली हैं, NDA में कोई नाराजगी नहीं है.
वहीं नई दिल्ली में बीजेपी सीईसी की बैठक के लिए पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत तमाम नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. सीट बंटवारे के बाद अब बिहार के बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बैठक में बिहार विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.