---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, 1KM पैदल भागकर बचाई जान, क्यों हुआ बवाल?

बिहार के नालंदा जिले में मंत्री श्रवण कुमार पर उस वक्त हमला हुआ जब वे एक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे। मुआवजे को लेकर विवाद के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए, जबकि मंत्री किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 27, 2025 14:24
Bihar Minister
बिहार के मंत्री पर ग्रामीणों ने बोला हमला

बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला किया गया है। नालंदा के एक गांव में मंत्री लोगों से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। इस हमले में उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं। मंत्री सुरक्षित हैं और गांव से बाहर निकल चुके हैं।

दरअसल, नालंदा के एक गांव में हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। मंत्री, विधायक और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर तक ग्रामीणों ने मंत्री का पीछा किया। मंत्री कम से कम एक किलोमीटर पैदल चलकर अपनी कार तक पहुंचे और वहां से निकले।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि पीड़ितों से मुलाकात के दौरान जब मुआवजे की बात आई तो मंत्री ने कहा कि कार्य प्रक्रिया के तहत होता है। इसी बात से ग्रामीण भड़क गए और मामला बिगाड़ गया। मंत्री जब वहां से निकलकर जाने लगे तो ग्रामीणों ने पीछा शुरू कर दिया। बॉडीगार्ड्स को निशाने पर ले लिया, जिसमें कुछ घायल हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है।

बता दें कि 23 अगस्त की सुबह पटना में दो वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर में मलावां गांव के नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में अधिकतर महिलाएं थीं, इसके साथ ही कई घायल महिलाओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद विधायक प्रेम मुखिया और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मृतकों के घर पहुंचे थे लेकिन कुछ ही देर बाद स्थिति बदल गई। भीड़ उग्र हो गई, जिसके बाद विधायक और मंत्री को वहां से भागना पड़ गया।

यह भी पढ़ें : ‘हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही…’, RJD का नया चुनावी गाना लॉन्च

बताया जा रहा है कि मंत्री ने मृतकों को परिजनों को आर्थिक मदद देने की बात कही तो लोगों ने कहा कि तुरंत दीजिए। मंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया है, उसके अनुसार काम किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी के बाद ग्रामीण उग्र हो गए थे। फिलगाल गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, भारी पुलिस बल तैनात है।

First published on: Aug 27, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.