---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, मकान में लगी भीषण आग, परिवार के 5 लोगों के मिले शव

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक घर में हुए अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, वहीं आग में जलकर पूरा घर राख हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 12:21
Muzaffarpur House Fire
परिवार नींद के आगोश में था कि अचानक आग लगने से हादसा हो गया.

Muzaffarpur House Fire News: बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बीच मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है. देररात शहर में मोतीपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड-13 में एक मकान में भयंकर आग लग गई, जिसमें झुलसने से 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. मरने वाले और घायल लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना में दर्दनाक हादसा, दानापुर में गिरी मकान की छत, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

---विज्ञापन---

परिवार को निकलने का मौका नहीं मिला

DSP पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों की मदद से घायलों को जलते घर से निकाल लिया गया था. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई. जिस घर में आग लगी है, उसके मुखिया की पहचान गेना साह के रूप में हुई है, वहीं आग इतनी विकराल थी कि परिवार को बचाव करने का मौका ही नहीं मिला. कुछ लोग नींद में ही जान गंवा बैठे. घायलों को भी लोगों और पुलिस ने बाहर निकाला.

बिहार डिप्टी CM के काफिले पर पथराव, विजय कुमार सिन्हा बोले- RJD के गुंडों ने किया हमला

---विज्ञापन---

मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल

घटना में झुलसे लोगों को SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मरने वालों में ललन साह, उसकी मां, पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच रहा. लोग अपने बिजली कनेक्शन चेक कराने और मरम्मत कराने के लिए दौड़भाग करते नजर आए. हालांकि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही है, लेकिन पुलिस फिर भी अन्य एंगल से केस की जांच करेगी. पीड़ित परिवार के बारे में पड़ोसियों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाई जाएगी.

First published on: Nov 15, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.