---विज्ञापन---

बिहार
live

Munger Assembly seat Election Result 2025: मुंगेर विधानसभा सीट पर प्रणय कुमार ने 18750 वोटों से मारी बाजी, आरजेडी दूसरे नंबर पर

Munger Assembly seat Election Result 2025: बिहार की मुंगेर विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से बीजेपी इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने वाले हैं. इस सीट पर पहले चरण में यानी 06 नवंबर को मतदान हुआ था.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 18:40 IST
Munger Assembly seat chunav result, bihar chunav result, Munger Assembly seat bihar chunav result 2025, Munger Assembly seat eletion result, Munger Assembly seat latest chunav news, Munger Assembly seat chunav news, Pranav Kumar vs Avinash Kumar Vidyarthi, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Munger Assembly seat बिहार चुनाव, Pranav Kumar बिहार चुनाव
MUNGER

Munger Assembly seat Election Result 2025: बिहार की मुंगेर विधान सभा सीट पर रोचक मुकाबला रहा. भाजपा के प्रणय कुमार 18750 वोटों से जीत हासिल की है. आरजेडी के अविनाश दूसरे नंबर पर रहे. प्रणव कुमार को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया था. 2020 में उन्होंने कड़े मुकाबले में राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को 1244 मतों से हराकर भाजपा को पहली बार मुंगेर से विधानसभा में प्रतिनिधित्व दिलाया था. इस बार वही इतिहास प्रणय ने दोहराया है.

2015 तक बीजेपी नहीं खोल सकी थी इस सीट पर खाता

यह विधानसभा सीट मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसमें मुंगेर सदर और बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र आते हैं. इस विधान सभा सीट के कुछ गांव गंगा नदी के दूसरी तरफ स्थित हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान नेताओं एवं पदाधिकारियों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. मुंगेर में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने 3-3 बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनसंघ, जनता पार्टी और लोकदल के भी यहां से विधायक रहे. पूर्व सांसद मोनाजिर हसन भी मुंगेर से 4 बार विधायक रह चुके हैं. मुंगेर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. आजादी के बाद से यहां कुल 17 बार चुनाव हुए, लेकिन भाजपा को अब तक सिर्फ एक-एक बार 2020 में सफलता मिली है. 1977 में जनसंघ के जनता पार्टी में विलय होने के तीन वर्ष बाद 1980 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने चुनाव चिह्न कमल के साथ अस्तित्व में आई. तब से 2015 तक यह मुंगेर सीट पर अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

---विज्ञापन---

2020 चुनाव परिणाम

मुंगेर विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव नतीजों की बात करें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रणव कुमार ने 75573 वोट पाकर राजद के उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी को मात्र 1244 वोटों से हराया था. इस चुनाव में राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी को 74329 वोट मिले थे. वहीं IND की उम्मीदवार शालिनी कुमारी 4,497 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
प्रणव कुमारBJP75573
अविनाश कुमार विद्यार्थीRJD74329

2015 के चुनाव नतीजे

मुंगेर विधानसभा सीट पर 2015 चुनाव नतीजे की बात करें तो इस चुनाव में लालू प्रसाद की पार्टी RJD के उम्मीदवार विजय कुमार ”विजय” ने 77,216 वोट पाकर बीजेपी के उम्मीदवार प्रणव कुमार को 4365 वोट से हराया था. इस चुनाव में BJP के उम्मीदवार प्रणव कुमार को 72,851 वोट हासिंल हुए थे. वहीं IND के उम्मीदवार सुबोध वर्मा 4,008 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
विजय कुमार ”विजय” RJD77,216
प्रणव कुमार BJP 72,851

18:40 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025: मुंगेर विधानसभा सीट

भाजपा के प्रणय कुमार 18750 वोटों से जीत हासिल की है. आरजेडी के अविनाश दूसरे नंबर पर रहे.

12:00 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025: क्या है नया अपडेट: भाजपा को मिल रही बढ़त

प्रणय कुमार को अब तक 19 हजार से अधिक वोट मिल चुके है, वह 6 हजार वोटों से आगे चल रहे है.

First published on: Nov 14, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.