बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सासंद रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आए. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि जो रोजगार देगा, बेरोजगारी खत्म करेगा. हम उसके साथ रहेंगे.
वहीं रवि किशन ने कहा कि तेज प्रताप यादव का दिल बहुत साफ है. जो इनके दिल में है, वही जुबान पर है. इसे ही लोग खूब पसंद करते हैं. ये भोलेनाथ के भक्त हैं और महादेव की कृपा है. तेज प्रताप यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि बीजेपी में सारे भोलेनाथ के भक्त, हमारे पीएम भी भोलेनाथ के भक्त हैं. जिसका लक्ष्य निस्वार्थ सेवा है, बिना किसी व्यतिगत फायदे के, उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है. ये बात किसी से छिपी नहीं है.
रवि किशन ने कहा कि तेज प्रताप यादव की छवि भी निस्वार्थ सेवक की तरह ही है. तेज प्रताप यादव के साथ हुए व्यवहार पर रवि किशन ने कहा कि चुनाव के बीच इस पर बोलना ठीक नहीं है, जनता ही मालिक है, वह सबकुछ जानती है.
खबर अपडेट की जा रही है…









