---विज्ञापन---

बिहार
live

Morwa Election Result 2025 Live: क्या मोरवा में फिर होगी RJD के रणविजय साहू जीत या बदलेगा खेल?, वोटों की गितनी शुरू

Morwa Election Result 2025: आज बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. मोरवा विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी पार्टी अपना दम दिखा पाती है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 14, 2025 08:27
Morwa Election Result 2025
Morwa Election Result 2025. image credit- social media

Morwa Election Result Live Update 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव हुए हैं, जिसमें पहले चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. बिहार की मोरवा विधानसभा सीट पर पहले चरण में यानी 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. आज इस सीट का फैसला होने जा रहा है और नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि इस सीट पर किसकी सरकार बनेगी?

कौन-कौन मैदान में?

मोरवा विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर रणविजय साहू (RJD) से और विद्या सागर सिंह निषाद (JDU) से मैदान में हैं. गौरतलब है कि मोरवा विधानसभा सीट 2020 के चुनावों में आरजेडी को जीत मिली थी. साल 2020 में रणविजय साहू ने विद्या सागर सिंह निषाद (JDU) को हराकर अपनी सत्ता बनाई थी. ऐसे में अब 2025 में भी इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. देखने वाली बात होगी कि इस साल कुर्सी किसके नाम होगी?

---विज्ञापन---

मोरवा विधानसभा सीट पर 2020 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
रणविजय साहूRJD59,554
विद्या सागर सिंह निषादJDU48,883
अभय कुमार सिंह LJP23,884

मोरवा विधानसभा सीट के 2020 के नतीजों की बात करें तो इस सीट पर आरजेडी से रणविजय साहू ने 59,554 वोट हासिल किए थे और जीत गए थे. इस सीट पर दूसरे नंबर पर जेडीयू से विद्या सागर सिंह निषाद रहे थे, जिन्हें 48,883 वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर एलजेपी से अभय कुमार सिंह थे, जिन्हें 23,884 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- राघोपुर में तेजस्वी यादव की जनसुराज और BJP से टक्कर, त्रिकोणीय संघर्ष में कौन मारेगा बाजी?

---विज्ञापन---

मोरवा विधानसभा सीट पर 2015 के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामवोट
विद्या सागर सिंह निषादJDU59,206
सुरेश रे BJP40,390
अनिल कुमार शर्मा SHS9,380

इसके अलावा अगर साल 2015 के चुनावी नतीजों की बात करें तो 2015 में जेडीयू के विद्या सागर सिंह निषाद को जीत मिली थी. विद्या सागर सिंह निषाद को 59,206 वोट मिले थे. 2015 में दूसरे नंबर पर बीजेपी से सुरेश रे रहे थे, जिन्हें 40,390 वोट मिले थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर एसएचएस से अनिल कुमार शर्मा थे, जिन्हें 9,380 वोट मिले थे.

2025 के अन्य उम्मीदवार

साल 2025 में रणविजय साहू (RJD) और विद्या सागर सिंह निषाद (JDU) के अलावा टुनटुन रे (Aam Aadmi Party), संतोष राय (Bahujan Samaj Party), चंद्रशेखर राय (Socialist Unity Centre Of India (COMMUNIST), जागृति (Jan Suraaj Party), बृजेंदु कुमार सिंह (Hindustani Awam Manch (United), रणजीत कुमार (Apna Kisan Party) और अन्य मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- अश्वमेध देवी और मनोज कुमार सिंह में कांटे की टक्कर, किसके सिर सजेगा समस्तीपुर सीट का ताज?

First published on: Nov 14, 2025 06:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.