Mahagathbandhan Seat Sharing Formula: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान में 17 दिन रह गए हैं, लेकिन अभी तक इंडिया महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. महागठबंधन में RJD (तेजस्वी यादव), कांग्रेस, CPI(ML), VIP (मुकेश सहनी) हैं, जिनमें सीटों को लेकर खींचतान चल रही है और यह विवाद कहीं न कहीं NDA महागठबंधन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि विवाद इतना बढ़ गया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) खुद को गठबंधन से अलग कर चुका है. साथ ही 6 सीटों चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुका है.
महागठबंधन को फिर करारा झटका, JMM के बाद रितु जायसवाल का बड़ा ऐलान, लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
क्यों छिड़ी है सीटों पर महाभारत?
महागठबंधन में सीटों पर विवाद इसलिए छिड़ा है, क्योंकि नेतृत्व वाला दल होने के नाते RJD अपने पास ज्यादा सीटें रखना चाहता है, वहीं कांग्रेस और मुकेश सहनी ज्यादा सीटें मांग रहे हैं. लालगंज, वैशाली, राजापाकर, बछवाड़ा, रोसड़ा, बिहार शरीफ और गौड़ाबौराम सीटों पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इन सीटों से दोनों दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं. कांग्रेस 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और RJD भी 46 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. CPI(ML) ने भी 20 और मुकेश सहनी की पार्टी भी 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन किसके खाते में कितनी सीटें, यह फाइनल नहीं हुआ.
बिहार में कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 5 उम्मीदवारों को दिया टिकट
किस दल को कितनी सीटें चाहिए?
बता दें कि RJD नेतृत्व वाला दल होने के नाते करीब 135 सीटें चाहता है, लेकिन कांग्रेस समेत सभी सहयोगी दल ज्यादा सीटें मांग रहे हैं. कांग्रेस को साल 2020 के चुनाव में 70 सीटें मिली थीं, जिनमें से 19 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार भी कांग्रेस 65 से 70 सीटें मांग रही, क्योंकि वह अपना राष्ट्रीय होने का दर्ज बरकरार रखना चाहती है, लेकिन तेजस्वी यादव 55 से 60 सीटें देना चाहते हैं. CPI(ML) ने 45 सीटों पर दावेदारी ठोकी है, क्योंकि वह बिहार में अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है, लेकिन तेजस्वी 20 से 21 सीटें दे रहे हैं. मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर दावेदारी ठोकी है और वे उपमुख्यमंत्री का पद भी मांग रहे हैं, लेकिन तेजस्वी 10 से 15 सीटें ही उन्हें देना चाहते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की अनदेखी हुई तो उसने खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया.
बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन ने महागठबंधन को दिया तगड़ा झटका, 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी JMM
अब क्या है सीटों पर वर्तमान स्थिति?
कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें विवादित सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं. RJD भी 44 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जिसमें कांग्रेस के साथ विवादित सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. ऐसे में एक सीट पर 2-2 उम्मीदवार हो गए हैं. RJD दावा कर रही है कि सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है, लेकिन ऐलान नहीं होने से सियासी गलियारों में चर्चा है. NDA महागठबंधन के आगे इंडिया महागठबंधन की स्थिति सीट शेयरिंग विवाद के कारण कमजोर पड़ रही है.