Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब्स केस में बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। CBI की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। अब अगली सुनवाई अब 8 अगस्त को होगी। कोर्ट में आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनावाई होनी थी। सीबीआई ने चार्जशीट में तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है।
लालू के खिलाफ संबंधित विभाग से सेक्शन नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने सुनवाई टाल दी। आज कोर्ट में CBI के वकील और तेजस्वी यादव के वकील अपना-अपना पक्ष रखने वाले थे। इसके आधार पर तय होता कि चार्जशीट एक्सेप्टबल है या नहीं। सूत्रों की माने तो लैंड फॉर जॉब्स मामले में यह नया केस है। पुराने केस में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई ने 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव से 8 घंटे पूछताछ की थी। सीबीआई ने पिछले साल मई में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीबियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
क्या है नौकरी के बदले जमीन का मामला?
जानकारी के मुताबिक यह मामला आईआरसीटीसी से जुड़ा हुआ है। लालू यादव परिवार और उसके सहयोगियों को सस्ते दामों पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने का आरोप है। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 14 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया है। सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है।