---विज्ञापन---

बिहार

‘दही-चूड़ा’ ने घुलाई लालू परिवार में मिठास, बड़े बेटे तेज प्रताप के द्वार खुद पहुंचे लालू यादव

तेज प्रताप यादव खुद राबड़ी देवी के आवास पर अपने परिवार को इस आयोजन का न्योता देने गए थे. तेज प्रताप जब न्योता देने पहुंचे थे तो उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 14, 2026 14:39
लालू यादव के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी नजर आए.

लालू परिवार के लिए मकर संक्रांति का अवसर एक बड़ी खुशियां लेकर आया है. पिछले कई महीनों से चल रही खटास और ‘शीतयुद्ध’ की खबरों पर विराम लगाते हुए लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ‘दही-चूड़ा’ भोज में शामिल हुए. लालू यादव के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी नजर आए. बता दें, तेज प्रताप यादव खुद राबड़ी देवी के आवास पर अपने परिवार को इस आयोजन का न्योता देने गए थे.

लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेज प्रताप के साथ हमारा आशीर्वाद है और भोज सबको करना चाहिए और सबको बुलाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार में कोई नाराजगी नहीं है.

---विज्ञापन---

तेज प्रताप ने कहा, ‘सभी नेता आए,अच्छा लगा. पिताजी आए आर्शीवाद दिया. राज्यपाल, भाजपा और जदयू के नेता भी आए. तेजस्वी यादव भी आएंगे. राजनीति में सबको मिलकर रहना चाहिए. मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं.’

तेज प्रताप यादव जब न्योता देने पहुंचे थे तो पहले उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दही-चूड़े का न्योता दिया. इसकी तस्वीरें भी तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थीं. एक तस्वीर में वह अपनी भतीजी यानी तेजस्वी की बेटी को गोद में खिलाते हुए नजर आए.

---विज्ञापन---

तेज प्रताप ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दही -चूड़ा भोज कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया. साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ.’

बता दें, लालू यादव परिवार में कई दिनों से कलह चल रही थी. तेज प्रताप यादव अपने माता-पिता का घर छोड़कर अलग रह रहे थे. परिवार के सदस्यों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी देखने को मिली थी.

First published on: Jan 14, 2026 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.