---विज्ञापन---

बिहार

Lalganj Election Result 2025: लालगंज सीट पर गिनती पूरी, लंदन रिटर्न शिवानी शुक्ला को BJP ने दी शिकस्त

लालगंज विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. यहां बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने शिवानी शुक्ला को हरा कर दूसरी बार जीत दर्ज की है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 15, 2025 16:54
Photo- News24 GFX
Photo- News24 GFX

Lalganj Vidhan Sabha Election Result 2025: वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट पर आखिरकार रिजल्ट आ चुका है. यहां से BJP के संजय कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने RJD की शिवानी शुक्ला को 32,327 बड़े मार्जिन से करारी हार दी है. बता दें, सारण जिले की सोनपुर विधानसभा सीट पर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था.

Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: यहां देखें हर सीट का अपडेट

---विज्ञापन---

मुख्य उम्मीदवार कौन

इस बार लालगंज सीट से भाजपा ने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया था, राजद ने शिवानी शुक्ला को मैदान में उतारा था, जबकि जनसुराज पार्टी की ओर से अमर कुमार सिंह इस सीट पर चुनाव मैदान में थे.

2020 में लालगंज विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
संजय कुमार सिंह70,750BJP
राकेश कुमार44,451INC
विजय कुमार शुक्ला27,460INDL

2015 में लालगंज विधानसभा चुनाव के नतीजे

प्रत्याशीवोटपार्टी
राज कुमार साह80,842LJP
विजय कुमार शुक्ला60,549JDU
शैलेंद्र कुमार कौशिक8,236IND

पिछले चुनावों का हाल

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर Lok Janshakti Party (एलजेपी) के राज कुमार साह ने लगभग 80,842 वोट लेकर जीत हासिल की थी, जबकि बड़ें प्रतिद्वंद्वी थे. 2020 के चुनाव में भाजपा के संजय कुमार सिंह ने कांग्रेस के राकेश कुमार को 26,299 वोटों की बढ़त से हराया था. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- महेश्वर हजारी या रंजीत कुमार राम, कल्याणपुर सीट से किसकी होगी जीत?

जातीय-सामाजिक समीकरण

लालगंज विधानसभा क्षेत्र में यादव, मुस्लिम, पिछड़ा (EBC) और अनुसूचित जाति (SC) समूहों की संख्या महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस सीट पर मुख्य रूप से यादव-मुस्लिम और EBC मतदाताओं का प्रभाव देखा गया है. भाजपा इस इलाके में पिछड़ों व गैर-यादव मतदाताओं को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है, जबकि राजद ने अपने पारंपरिक जातिगत आधार को सक्रिय रखा है.

ये भी पढ़ें- वैशाली सीट पर तीन दलों के बीच कांटे की जंग, कौन मारेगा बाजी?

19:28 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट से परिणाम जारी हो गए हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है.

13:28 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट पर 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 21 राउंड बाकी हैं.

11:16 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है औ 28 राउंड बाकी हैं. इसमें बीजेपी के संजय कुमार सिंह शिवानी शुक्ला को पछाड़ते हुए 1,390 वोटों से आगे हैं.

11:14 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 28 राउंड बाकी है. ऐसे में अभी BJP के संजय कुमार सिंह, शिवानी शुक्ला को पछाड़ा कर 1,390 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:59 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट पर गनती जारी है. सामने आए शुरूआती रुझानों में RJD की शिवानी शुक्ला 2509 वोटों से आगे चल रही हैं

08:59 (IST) 14 Nov 2025
Lalganj Election Result 2025 LIVE

लालगंज सीट पर गनती जारी है. इस बार इस सीट पर Bharatiya Janata Party (भाजपा), Rashtriya Janata Dal (राजद) और Jan Suraj Party (जनसुराज) के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. जिनके बीच कांटे की टक्कर जारी है.

First published on: Nov 14, 2025 06:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.