---विज्ञापन---

बिहार के पालीगंज में जितिया पर्व पर बड़ा हादसा; एक युवक और दो किशोर नदी में डूबे

Paliganj drowning incident on Jitiya Vrat: बिहार में शनिवार को देर शाम नदी में डूब जाने तीन की मौत हो गई। इनमें एक युवक था, जबकि दो नाबालिग किशोर थे। वाकया राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके का है। ये सब उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब जितिया पर्व के उपलक्ष्य में अपने-अपने परिवार जनों के साथ नहाने के लिए गए थे।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 7, 2023 23:59
Share :
Paliganj drowning incident on Jitiya Vrat: बिहार में शनिवार को देर शाम नदी में डूब जाने तीन की मौत हो गई। इनमें एक युवक था, जबकि दो नाबालिग किशोर थे। वाकया राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके का है। ये सब उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब जितिया पर्व के उपलक्ष्य में अपने-अपने परिवार जनों के साथ नहाने के लिए गए थे।

अमिताभ ओझा/पटना

Paliganj drowning incident on Jitiya Vrat: बिहार में शनिवार को देर शाम नदी में डूब जाने तीन की मौत हो गई। इनमें एक युवक था, जबकि दो नाबालिग किशोर थे। वाकया राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके का है। ये सब उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब जितिया पर्व के उपलक्ष्य में अपने-अपने परिवार जनों के साथ नहाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पानी का बहाव ज्यादा होने और गहरा गड्ढा होने के चलते तीनों का संतुलन बिगड़ा और फिर तेज बहाव में चले गए। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

सोन नदी के महाबलीपुर तट पर घटी दुर्दांत घटना

मृतकों की पहचान नगर थाने के परियों गांव निवासी जामुन साव के बेटे 25 वर्षीय कुश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद के बेटे 16 वर्षीय आनंद कुमार और महाबलीपुर निवासी लवकुश कुमार के बेटे 12 वर्षीय सागर कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जितिया के मौके पर सोन नदी के महाबलीपुर तट पर स्नान दान के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। असंख्य महिलाएं अपने साथ अपने बच्चों को भी लेकर यहां पहुंची थी। स्नान के दौरान अचानक दोनों किशोर और युवक कुश कुमार नदी में डूबने लग गए। आनन-फानन में इन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में चले गए।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कुदरत का कहर; रह-रहकर डोली धरती, बिल्डिंग गिरने से 320 लोगों की मौत

---विज्ञापन---

बाद में घटना की जानकारी मिलते ही महाबलीपुर के लोग परिजनो के साथ नदी में उतर गए और एक के बाद एक तीन शवों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद सोन नदी के तट पर चीख-पुकार मच गई। सभी श्रद्धालु अपने अपने बच्चों को ढूंढने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इससे नदी के तट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में पटाखों की दुकान में आग लगने से 12 लोग की मौत, सीएम कल घटनास्थल का करेंगे दौरा

इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रीतम कुमार और पालीगंज के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जितिया पर्व के मौके पर महाबलीपुर इलाके में सोन नदी में नहाने गए एक युवक और दो किशोरों के डूब जाने की सूचना मिली तो पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों  को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे की वजह नदी में पानी ज्यादा होने और गड्ढा होने को बताया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 07, 2023 11:52 PM
संबंधित खबरें