---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी के बिगड़े बोल, कहा- पूजा कराने वाले शराब पीते हैं, मांस खाते हैं

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के हिंदू कार्ड के विरोध में बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हिंदू बन कर 75 साल से आज तक हम गुलाम बने चले आ रहे हैं। अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा। मांझी ने ये भी कहा कि पूजा कराने वाले […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Nov 5, 2022 09:54
Jitan Ram Manjhi

सौरभ कुमार, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के हिंदू कार्ड के विरोध में बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हिंदू बन कर 75 साल से आज तक हम गुलाम बने चले आ रहे हैं। अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा। मांझी ने ये भी कहा कि पूजा कराने वाले लोग शराब पीते हैं और मांस भी खाते हैं।

---विज्ञापन---

कहा- जाति के नाम पर हो रहा भेदभाव

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के नाम पर हमारे साथ लंबे समय भेदभाव किया जा रहा है। हम मनुवादियों का विरोध करते हैं और अंबेडकर के साथ हैं। उन्हीं के बताए रास्ते को आगे लेकर चल रहे हैं। यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अपने घर पर दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां पंडित ठीक से पूजा नहीं कराता है, खाना नहीं खाते। जो पूजा कराते हैं, वे शराब पीते हैं और मांस खाते हैं। ऐसे पंडितों का हम विरोध करते हैं। यह बात गांव-गांव प्रचारित हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने मोकाम व गोपालगंज में हुए उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होने की बात कही।

उपचुनाव में किया जीत का दावा

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि दोनों जगहों से महागठबंधन की जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार में अपने पैरों की समस्या की वजह से शामिल नहीं हो सका। लेकिन हमारा लड़का संतोष मांझी जो हम का राष्ट्रीय अध्यक्ष है, वह मोकामा गया था और गांव-गांव घूमा था।

इस मौके पर उन्होंने लगे हाथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वे चोट की वजह से चुनाव प्रचार में नहीं गए। उनकी जान बच गई यही बड़ी बात है। उन्हें पेट में चोट आई है, जिसकी वजह से वह चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके।

First published on: Nov 05, 2022 09:54 AM

संबंधित खबरें