IndiGo Flight: बिहार के पटना में शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Flight) के एक विमान की टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद वापस इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार अनहोनी की खबर नहीं हैं। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया है कि फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। बताया गया है कि विमान के इंजन में तकनीकि खराबी आई थी।
पटना से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये घटना शुक्रवार सुबह की है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद वापस पटना में जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
Bihar | IndiGo flight 6E 2433 makes an emergency landing at Patna airport, says the airport director.
Details awaited.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 4, 2023
टेकऑफ करते ही आई खराबी
जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान- 6ई 2433 के इंजन के खराबी की सूचना के बाद सुबह 9:11 बजे पटना हवाई अड्डे पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि उड़ान के तीन मिनट बाद ही इस खराबी की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ेंः उदयपुर से उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में फटा मोबाइल; वापस कराई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली में भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बताया गया है कि इससे पहले जुलाई में एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर वापस उतारी गई थी, क्योंकि दिल्ली हवाई यातायात नियंत्रकों ने उड़ान चालक दल को उसके प्रस्थान के बाद रनवे पर संदिग्ध टायर का मलबा देखे जाने की सूचना दी थी।
उदयपुर में फ्लाइट में फटा था मोबाइल
इससे पहले 18 जुलाई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया के एक विमान ने राजस्थान के उदयपुर स्थित डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। इसी दौरान विमान में बैठे एक यात्री का मोबाइल फोन फट गया। मोबाइल में ब्लास्ट होते ही कैबिन में धुआं भर गया। जानकारी होने पर विमान के पायलट ने एटीएस से संपर्क किया। इसके बाद विमान की तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।