---विज्ञापन---

बिहार

प्यार में धोखा मिला तो युवक ने शराब पीकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, टल्ली होकर कहने लगा- आई लव यू…

High voltage drama of drinker in sadar hospital: बिहार के औरंगाबाद में प्यार में धोखा मिलने पर एक युवक ने शराब पीकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं माना।

Author Edited By : Pratyaksh Mishra Updated: Nov 2, 2023 16:50

High voltage drama of drinker in sadar hospital : बिहार के औरंगाबाद में एक युवक का शराब पीकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन बाद में औरंगाबाद के उसे सदर अस्पताल में ले जाकर छोड़ दिया। युवक शराब पीकर पूरा टल्ली हो चुका था, शायद उसे प्यार में धोखा मिला था, जिसे भुलाने के लिए उसने शराब पी ली। उसे इतना नशा चढ़ चुका था कि वह दुनियादारी भूलकर ‘आई लव यू…’ ‘कहने लगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में नौकरियों की बहारः आज 1 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देगी सरकार, तेजस्वी ने क्यों बताया ऐतिहासिक?

---विज्ञापन---

ऐल्कोहॉल टेस्ट कराने सदर अस्पताल पहुंची पुलिस

पहले युवक शहर का हृदय स्थल कहे जाने रमेश चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने औरंगाबाद नगर थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस उसको ऐल्कोहॉल टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। सदर अस्पताल में भी नशे में टल्ली युवक ‘आई लव यू…’ कहता रहा। जिस वजह से पुलिस का दिल पसीज गया। जिसके बाद पुलिस, उसे हिरासत से मुक्त कर सदर अस्पताल में ही छोड़ वापस टाउन थाना चले गए।

घंटों शोरगुल करता रहा युवक

पुलिस के जाने के बाद युवक सदर अस्पताल में नशा उतरने तक घंटों शोरगुल करता रहा। मौजूद लोगों, मरीजों और उनके परिजनों में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि हॉस्पिटल में तैनात सिक्यूरिटी गार्डस् ने उसे नियंत्रण किया, जबकि टल्ली युवक किसी की बात सुनने और मानने को तैयार नहीं था। इसे लेकर मरीजों और परिजनों में कुछ घंटे तक खौफ की स्थिति बनी रही। बाद में नशा उतरने पर युवक ने अपनी राह पकड़ ली। हालांकि युवक के इस कारनामे ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 02, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें