Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 106954 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण कुमार को 48335 वोटों से हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार को 58619 वोट मिले है.
Harnaut Election Result 2025: आज बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. बिहार की हरनौत सीट पजेडीयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 106954 वोट लेकर जीते, कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण कुमार को 48335 अंतर से हराया. बिहार की हरनौत विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की जेडीयू का दबदबा रहा है.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के रुझान- NDA (125) MGB (77) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: राजधानी पटना में 4 सीटों पर BJP आगे
हरनौत विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)
हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार की जेडीयू का गढ़ रही है. इस सीट पर 1977 और 1980 के चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में जेडीयू ने जीत हासिल की है. इस बार हरनौत विधानसभा सीट से जेडीयू के हरि नारायण सिंह और कांग्रेस के अरुण कुमार बिंद उम्मीदवार हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से कमलेश पासवान उम्मीदावर हैं. इस समय हरनौत विधानसभा सीट से हरि नारायण सिंह विधायक है.
साल 2015 में चुनाव के नतीजे
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल यूनाइटेड | हरि नारायण सिंह | 71933 |
| लोक जनशक्ति पार्टी | अरुण कुमार | 57638 |
साल 2020 में चुनाव के नतीजे
| पार्टी | उम्मीदवार | प्राप्त वोट |
| जनता दल यूनाइटेड | हरि नारायण सिंह | 65404 |
| लोक जनशक्ति पार्टी | ममता देवी | 38163 |
कैसे रहे हैं हरनौत विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?
हरनौत विधानसभा सीट साल 1977 और 1980 के चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में जेडीयू के खाते में रही है. जेडीयू के हरि नारायण सिंह लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में हरि नारायण सिंह को 71933 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी के अरुण कुमार को 57638 इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में हरि नारायण सिंह को 65404 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी की ममता देवी को 38163 वोट मिले थे. आज वोटों की गिनती के बाद फैसला हो जाएगा कि, हरनौत विधानसभा सीट पर कौन जीत हासिल करेगा.
Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 105975 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार हैं
Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 49178 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार हैं
Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.










