---विज्ञापन---

बिहार
live

Harnaut Election Result 2025 LIVE: हरनौत विधानसभा सीट पर है JDU का दबदबा, क्या कांग्रेस मार पाएगी नीतीश के गढ़ में सेंध? मतगणना जारी

Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE:: बिहार की हरनौत विधानसभा सीट के चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आज आएंगे. हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू का दबदबा है. इस बार हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू के हरि नारायण सिंह और कांग्रेस के अरुण कुमार बिंद के बीच कड़ा मुकाबला है.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Nov 14, 2025 09:36
Harnaut Election Result 2025

Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: आज बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. आज यानी 14 नवंबर को बिहार की सभी 243 सीटों पर का रिजल्ट आ रहा है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के साथ ही इसका खुलासा हो जाएगा कि, बिहार की हरनौत सीट पर कौन जीतेगा. बता दें कि, हरनौत सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण यानी 06 नवंबर 2025 को मतदान (Bihar Chunav Result 2025) हुआ था. बिहार की हरनौत विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार की जेडीयू का दबदबा रहा है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के रुझान- NDA (125) MGB (77) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: राजधानी पटना में 4 सीटों पर BJP आगे

---विज्ञापन---

हरनौत विधानसभा सीट से उम्मीदवार (Bihar Assembly Election Result 2025)

हरनौत विधानसभा सीट नीतीश कुमार की जेडीयू का गढ़ रही है. इस सीट पर 1977 और 1980 के चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में जेडीयू ने जीत हासिल की है. इस बार हरनौत विधानसभा सीट से जेडीयू के हरि नारायण सिंह और कांग्रेस के अरुण कुमार बिंद उम्मीदवार हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से कमलेश पासवान उम्मीदावर हैं. इस समय हरनौत विधानसभा सीट से हरि नारायण सिंह विधायक है.

---विज्ञापन---

साल 2015 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल यूनाइटेडहरि नारायण सिंह71933
लोक जनशक्ति पार्टीअरुण कुमार57638

साल 2020 में चुनाव के नतीजे

पार्टीउम्मीदवारप्राप्त वोट
जनता दल यूनाइटेडहरि नारायण सिंह65404
लोक जनशक्ति पार्टीममता देवी38163

कैसे रहे हैं हरनौत विधानसभा सीट के पुराने चुनावी आंकड़े?

हरनौत विधानसभा सीट साल 1977 और 1980 के चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में जेडीयू के खाते में रही है. जेडीयू के हरि नारायण सिंह लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में हरि नारायण सिंह को 71933 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी के अरुण कुमार को 57638 इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में हरि नारायण सिंह को 65404 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी की ममता देवी को 38163 वोट मिले थे. आज वोटों की गिनती के बाद फैसला हो जाएगा कि, हरनौत विधानसभा सीट पर कौन जीत हासिल करेगा.

08:29 (IST) 14 Nov 2025
Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Harnaut Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 07:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.