---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के आरा शहर में आने वालों के लिए खुशखबरी! बनने वाली है 6 लेन रोड; फाइनल हुआ रूट

Bihar Ara-Chhapra 6 Lane Road Project: बिहार के भोजपुर के जिला प्रशासन ने आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को अब 6 लेन में बदलने का फैसला किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 30, 2024 13:54
Bihar Ara-Chhapra 6 Lane Road Project

Bihar Ara-Chhapra 6 Lane Road Project: बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य में सड़कों के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। इसी के तहत भोजपुर के जिला प्रशासन ने हर रोज लग रहे बालू जाम की परेशानी से निपटने के लिए कवायद शुरू कर दी है। दरअसल, जिला प्रशासन ने बालू सड़क जाम से निपटने के लिए आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को अब 6 लेन में बदलने का फैसला किया है।

6 लेन रोड से लोगों को मिलेगी राहत

आरा-छपरा मुख्य मार्ग के 6 लेन बनने के बाद पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को सफर करने में काफी राहत मिलेगी। लोगों को हर रोज आते-जाते समय लंबे जाम का नहीं करना होगा। जिले के कलेक्टर तनय सुल्तानिया ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से 2 दिनों के अंदर आरा- छपरा मुख्य मार्ग को 6 लेन में बदलने के लिए डीपीआर की मांग की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: किशोर कुणाल के निधन पर फूट-फूट कर रोए बिहार मंत्री अशोक चौधरी; जानें क्या था रिश्ता?

निर्माण में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये

बता दें कि आरा-छपरा मैन रोड के 4 लेन सड़क की चौड़ाई करीब 45 फिट है। वहीं 6 लेन होने के बाद इस सड़क की चौड़ाई करीब 63 फिट हो जाएगी। आरा-छपरा मैन रोड को 6 लेन बनाने के लिए इस सड़क के दोनों तरफ से करीब 12.50 फीट सड़क चौड़ी हो जाएगी। इससे ये सड़क दोनों तरफ से एक-एक लेन बढ़ जाएगी, जिसकी वजह से इस सड़क पर ट्रकों के आने और जाने की सुविधा बढ़ जाएगी। ये सड़क भोजपुर जिले के सीमा के मनभावन मोड़ से शुरू होकर बबूरा तक जाती है, इसकी लंबाई करीब 15 किलोमीटर है। इस सिक्स लेन सड़क के निर्माण पर कारीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Dec 30, 2024 11:21 AM

संबंधित खबरें