---विज्ञापन---

बिहार

पूर्वी चम्पारण में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, साइबर फ्रॉड, हवाला कारोबार और फेक करेंसी नेटवर्क के खिलाफ एक्शन

NIA conducts raids on East Champaran: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने रविवार सुबह बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की. साइबर फ्रॉड, हवाला कारोबार और फेक करेंसी नेटवर्क के खिलाफ एक्शन लेते हुए NIA की ओर से यह रेड की गई है. पढ़ें अमिताभ ओझा की रिपोर्ट

Author Written By: Vijay Jain Updated: Nov 30, 2025 10:38
NIA

NIA conducts raids on East Champaran: पूर्वी चम्पारण से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने रविवार सुबह जिले में तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. कार्रवाई चकिया थाना क्षेत्र के कोइला बेलवा, आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गांव, और एक अन्य लोकेशन पर की जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई हवाला कारोबार, साइबर फ्रॉड और फेक करेंसी रैकेट के संभावित नेटवर्क की जांच को लेकर की जा रही है. कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी NIA टीम के साथ मौजूद है.

चकिया में दिवंगत नारायण पाठक के घर दबिश

सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम चकिया के कोइला बेलवा गांव में दिवंगत नारायण पाठक के घर पहुंची, जहाँ परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में रख कर पूरे घर की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान परिवार के सभी मोबाइल फोन जब्त किए गए. जानकारी यह भी सामने आई है कि नारायण पाठक की बेटी प्रियंका, जिसकी कुछ समय पहले हादसे में मौत हो गई थी, उसके बैंक खाते से लगातार करोड़ों का लेन–देन होता रहा. इसी सिलसिले में NIA ने प्रियंका के पति और नेपाल के नागरिक धीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. धीरज बीते एक सप्ताह से अपने ससुराल में रह रहा था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन थे 7 बार के नेशनल चैंपियन रोहित धनकड़? जिनकी भिवानी में हत्या, शादी समारोह में हुई वारदात

आदापुर में पासवान परिवार के घर छापेमारी

दूसरी तरफ आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गांव में NIA की टीम ने रुदल पासवान के घर दबिश दी. टीम यहां जीतेन्द्र पासवान की तलाश में आई थी, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं मिला. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. NIA टीम हवाला लिंक की जांच भी कर रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई हवाला कारोबार, साइबर फ्रॉड और फेक करेंसी रैकेट के संभावित नेटवर्क की जांच को लेकर की जा रही है. कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी NIA टीम के साथ मौजूद है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अलवर में पुलिसवाले की दूसरी शादी में बाथरूम ड्रामा, पहली पत्नी के छापे ने फेल किया खेल

First published on: Nov 30, 2025 10:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.