Darbhanga Gangwar: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर है। बहेड़ी-लहेरियासराय मेन रोड पर गुरुवार की शाम बाइक सवार छह बदमाशों ने सफारी कार से जा रहे लोगों को घेरकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कार सवार लोगों ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। तलाशी के दौरान कार से खोखे बरामद किए गए हैं। एक मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
Darbhanga, Bihar | Criminals opened fire on four people in a safari vehicle, 2 died on the spot & 2 people were injured. Anil Singh and one of his accomplices died of bullet injuries, Anil Singh was a criminal and had many police cases registered against him. The police reached…
— ANI (@ANI) June 22, 2023
---विज्ञापन---
एसपी बोले- अनिल सिंह का आपराधिक इतिहास
दरबंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हमें गोली बारी की खबर मिली थी। हमें मौके से दो शव और दो घायल मिले। घायलों में एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की शिनाख्त बहादुर प्रखंड के ओझौल निवासी अनिल सिंह, चचेरे भाई मनीष सिंह और पटना के रहने वाले निजी सुरक्षा गार्ड मुन्ना सिंह के रूप में हुई है।
मनीष सिंह दरभंगा नगर निगम में कर्मचारी था। वह लहेरियासराय टावर स्थित कमला नेहरू पुस्तकालय में तैनात था। अनिल सिंह का आपराधिक इतिहास पाया गया है। एसएसपी का कहना है कि हत्या के कारण के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल होगा।
गाड़ी के अंदर से भी चली गोली
पुलिस ने बताया कि घायल कार ड्राइवर बहादुरपुर थाने के पतोर निवासी कुंदन कुमार का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। गाड़ी के अंदर से भी गोली चलने के साक्ष्य मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Leopard Attack: बहराइच के कतर्नियाघाट सैंचुरी में तेंदुए ने महिला का किया शिकार, गांव वालों ने किया यह दावा