---विज्ञापन---

बिहार

‘झूठे मुकदमे में फंसाया गया…’, बिहार चुनाव के लिए टिकट मिलते ही प्रत्याशी सत्यदेव राम गिरफ्तार

'झूठे मुकदमे में फंसाया गया...', बिहार चुनाव के लिए टिकट मिलते ही प्रत्याशी सत्यदेव राम गिरफ्तार

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 14, 2025 18:43

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सिवान जिले की दरौली सीट से CPI ML प्रत्याशी सत्यदेव राम की गिरफ्तारी ने सियासी माहौल गर्मा दिया है. नामांकन के लिए जाते वक्त पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें कि विधायक अपना नामांकन करने पहुंचे थे, तभी सीवान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी एक पुराने केस में हुई है.

गिरफ्तारी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सत्यदेव राम ने आरोप लगाया कि उन्हें एक फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है और यह सब भाजपा-एनडीए सरकार की साजिश का हिस्सा है.

---विज्ञापन---

सत्यदेव राम ने कहा कि वे जेल से डरने वाले नहीं हैं और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए हमें जितना दबाने की कोशिश करेगी, हम उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. दरौली की जनता हमें न्याय देगी और इस जुल्मी, सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट परस्त सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता के समर्थन से दरौली में एक बार फिर लाल झंडा लहराना तय है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 14, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.