---विज्ञापन---

बिहार

‘आरक्षण विरोधी पार्टी कांग्रेस…’, मंथन 2025 के मंच पर बोले JDU नेता संजय झा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनावी माहौल के बीच बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 चल रहा है. इस मंच पर कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं, इस मंच पर JDU के नेता संजय झा से बिहार में आरक्षण को लेकर सवाल किए गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 3, 2025 15:38

Manthan 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनावी माहौल के बीच बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 चल रहा है. इस मंच पर कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं, इस मंच पर JDU के नेता संजय झा से बिहार में आरक्षण को लेकर सवाल किए गए.

संजय झा ने कांग्रेस को कहा आरक्षण विरोधी

JDU नेता संजय झा ने बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की. जब संवाददाता ने बिहार में आरक्षण को लेकर सवाल उठाए और कहा कि आप खुद उस पार्टी के साथ खड़े हैं जिस पर हमेशा से आरक्षण विरोधी होने का टैग चस्पा है. आप समाजवादी पॉलिटिक्स करते हैं बिहार में… आप 65 फीसदी आरक्षण देते हैं बिहार में. इस सवाल के जवाब में JDU नेता संजय झा ने कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी कहा.

---विज्ञापन---

संजय झा ने आगे कहा, आप राजीव गांधी का 1990 का बयान निकाल लीजिए और उसे चलवा दीजिए और उससे पता चल जाएगा कि उनका स्टैंड क्या था मंडल कमीशन पर.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मैं बिहार का बेटा हूं’, प्रशांत किशोर ने खुद बताई अपनी जाति, ‘पांडेय-पांडेय’ कहने वालों को दिया करारा जवाब

बिहार अकेला स्टेट है जिसने जातीय जनगणना कराई- नेता संजय झा

जिसके बाद संवाददाता ने पूछा, नितीश कुमार ने 65 फीसदी आरक्षण दिया जो विधान परिषद से पास हुआ और विधानसभा से भी पास हुआ और वो आरक्षण लटक गया बीच में क्योंकि आप लोग उसे बीजेपी से पारित नहीं करवा पाए.

इस सवाल के जवाब में संजय झा ने कहा, आप अपने डेटा को करेक्ट कीजिए क्योंकि उन्होंने देश में अकेला राज्य बिहार था जिसमें बीजेपी का भी सपोर्ट था जिसने जातीय जनगणना कराया. जातीय जनगणना का डेटा रिलीज कराया. जो लोग प्रवचन दे रहे हैं बाहर जाकर उनके स्टेट में जातीय जनगणना हुई भी तो डेटा रिलीज नहीं हुआ.

First published on: Oct 03, 2025 03:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.