Bihar Elections: बिहार में नई सरकार के शपथ के तुरंत बाद मंत्रियों के विभागों का वितरण भी तय कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच करीब आधे घंटे चली बैठक के बाद विभागों की विस्तृत सूची तैयार कर राज्यपाल को सौंप दी गई. नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि बाकी मंत्रियों को उनके अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय दिए गए हैं. विभागों के आवंटन के बाद अब पहली कैबिनेट बैठक बुलाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बनाया गया गृह मंत्री
नई कैबिनेट की संरचना में कई पुराने चेहरों को उनके पहले वाले मंत्रालय ही सौंपे गए हैं, ताकि कामकाज में निरंतरता बनी रहे. वहीं सत्ता संतुलन बनाए रखने के लिए दोबारा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रालयों के बंटवारे में वरिष्ठता, प्रशासनिक दक्षता और राजनीतिक समीकरणों का विशेष ख्याल रखा गया है. कुछ विभाग युवा मंत्रियों को देकर नई ऊर्जा लाने की भी कोशिश की गई है. सरकार के गठन के बाद अब नीति निर्धारण और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए कैबिनेट की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी.










