---विज्ञापन---

बिहार

समृद्धि यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार से बिहार भ्रमण पर, बेतिया से होगी शुरुआत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि शुक्रवार से अपनी समृद्धि यात्रा के तहत राज्य भ्रमण पर निकलेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, वहीं जिले को कई अहम विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. पढ़ें पटना से सौरव कुमार की रिपोर्ट.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 15, 2026 22:03

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि शुक्रवार से अपनी समृद्धि यात्रा के तहत राज्य भ्रमण पर निकलेंगे. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, वहीं जिले को कई अहम विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे.

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन मार्ग तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश कुमार बेतिया में करीब 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 36 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही वे अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कृषि मेला सह यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में जिले के सभी सांसद, विधायक और वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

---विज्ञापन---

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे चनपटिया प्रखंड स्थित कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां वे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 12:15 बजे वे बेतिया के रमना मैदान हेलीपैड पर आगमन करेंगे.

रमना मैदान में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति पर आधारित प्रस्तुतीकरण देखेंगे. इसके बाद योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, कृषि मेला का उद्घाटन, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

मुख्यमंत्री की यह यात्रा जिले में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

First published on: Jan 15, 2026 10:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.