---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बेहतर इंप्लीमेंटेशन, BSPHCL को मिला गोल्ड अवॉर्ड

बिहार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर तकनीक के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए दी इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार से नवाजा गया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 18, 2025 20:40
BSPHCL receives ET Government DigiTech Award 2025
BSPHCL को ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड-2025 में मिला गोल्ड अवॉर्ड।

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए BSPHCL को ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में गोल्ड अवॉर्ड मिला है। राज्य की विशेष पहल ‘बिहार-प्राउड टॉर्च बियरर ऑफ यूनिवर्सल स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग फॉर दी नेशन’ को जूरी द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर इन पब्लिक सेक्टर में गोल्ड कैटेगरी से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि राज्य ने स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। अवॉर्ड ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने अवॉर्ड ग्रहण किया।

स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग ये था लक्ष्य

पाल ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग को राज्य भर में लागू करने का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना, बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और ऊर्जा प्रबंधन को अधिक कुशल बनाना था। इस पहल की सफलता के पीछे व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान की अहम भूमिका रही। इसके तहत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभों से अवगत कराया गया और उन्हें इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

---विज्ञापन---

उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया

पंकज कुमार पाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में चेक मीटर लगाए गए ताकि उपभोक्ता खुद आकर जांच करें कि डिजिटल और स्मार्ट मीटर में कोई फर्क नहीं है। सभी सरकारी भवनों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को पम्पलेट वितरण एवं मोबाइल वैन के जरिए जागरूक किया गया। स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जीविका दीदियों ने घर-घर जा कर गांवों में लोगों को स्मार्ट मीटर की विशेषताओं से अवगत कराया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेले में स्टॉल लगा कर लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में बताया गया। समय-समय पर उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों से भी अवगत कराया गया।

---विज्ञापन---

‘बिहार पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है’

पाल ने आगे कहा कि वितरण कंपनियों ने विभिन्न माध्यमों जैसे जन जागरुकता कार्यक्रमों, डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्थानीय शिविरों, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया और उपभोक्ता संवाद अभियानों के माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग से मुक्ति दिलाने, ऊर्जा की बचत करने और अपने खर्च पर नियंत्रण रखने में सहायक होगा। इन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार स्मार्ट मीटरिंग को अपनाने में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है।

लाखों उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ

ऊर्जा सचिव पाल ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग की यह दूरदर्शी पहल माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मजबूत इच्छाशक्ति एवं माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व का ही परिणाम है। वर्ष 2019 में गया जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना की शुरुआत हुई थी, ताकि उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग की समस्या से राहत मिल सके और बिजली बिल का पारदर्शी रिकॉर्ड रखा जा सके। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए इसे पूरे राज्य में लागू किया गया। इससे लाखों उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है।

कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने बिहार का दौरा किया

उन्होंने बताया कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सफलता को समझने के लिए अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने बिहार का दौरा किया एवं उपभोक्ताओं व अभियंताओं से संवाद किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर स्मार्ट मीटर की सफलता के लिए बिहार की प्रशंसा होती रही है। पाल ने इस पुरस्कार के लिए दोनों वितरण कंपनियों, एनबीपीडीसीएल एवं एसबीपीडीसीएल की टीम, उपभोक्ताओं और मीटरिंग एजेंसियों का आभार व्यक्त किया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 18, 2025 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें