---विज्ञापन---

बिहार

BPSC एडमिट कार्ड हुए जारी, सामने आई परीक्षा की तारीख

बिहार लोक सेवा आयोग आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए विभाग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा होगी। बीपीएससी की आधकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author By: News24 हिंदी Updated: Sep 6, 2025 23:43
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए।

बिहार लोक सेवा आयोग आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) जारी हो गया है। आगामी 13 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा होनी है। अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड bpsconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक “71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करें” पर क्लिक करें। इससे नया लॉगिन पेज खुल जाएगा। यहां अभ्यर्थी अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरें। इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर BPSC 71वीं एडमिट कार्ड 2025 दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें अथवा प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग में 1200 पदों पर होगी भर्ती, नए साल में परीक्षा कैलेंडर जारी

डाउन हो गया सर्वर

एडमिट कार्ड की सूचना के बाद से बीपीएससी का सर्वर पूरी तरह क्रैश हो गई। बीपीएससी ने एक्स पर पोस्ट करके भी इसकी जानकारी दी। कई घंटे तक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड देखने के लिए परेशान होते रहे।

---विज्ञापन---

37 जिलों में होगी परीक्षा

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में इसका आयोजन होगा। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा। आयोग ने साफ किया कि 11 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रदेश के 37 जिलों के 912 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रांरभिक परीक्षा में करीब 4,70,528 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से हुआ है। बताया गया कि 90% महिला अभ्यर्थियों को नजदीकी जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखतु हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे।

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी। इसमें अंकों को अंतिम मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है। इस परीक्षा में प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति सेवा, योजना प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर, निबंधन, परिवहन, नगर कार्यपालक अधिकारी, शिक्षा सेवा, जिला समन्वयक जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: BPSC Exam पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की

First published on: Sep 06, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.